Advertisement

कौन होगा पाकिस्तान का अगला सेनाध्यक्ष? रक्षा मंत्रालय ने PMO को सौंपे 5 नाम

पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सियासत तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को पीएमओ को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पांच नाम सुझाए गए हैं. इनमें लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास, लेफ्टिनेंट जनरल नौमान महमूद और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शामिल हैं.

कमर जावेद बाजवा कमर जावेद बाजवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सिरयासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को पांच नाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सुझाए हैं.

पाकिस्तान आर्मी एक्ट (पीएए) 1952 के तहत नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए रक्षा मंत्रालय को मौजूदा सेनाध्यक्ष की डिस्चार्ज समरी जानी करनी होती है. जनरल बाजवा (61) तीन साल के कार्यकाल विस्तार के बाद 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. वह एक और कार्यकाल विस्तार से पहले ही इनकार कर चुके हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय को नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर रक्षा मंत्रालय से सोमवार को रिपोर्ट मिल गई है. इस रिपोर्ट में पांच शीर्ष जनरल के नाम हैं, जिनमें से एक का चुनाव जनरल जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी के रूप में किया जाएगा. हालांकि, पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय से ऐसी किसी रिपोर्ट मिलने की पुष्टि नहीं की है. 

पाकिस्तान के नए सेनाध्याक्ष 29 नवंबर को पद्भार संभालेंगे. बाजवा छह साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं. 

नए सेनाध्यक्ष की रेस में कौन-कौन

वरिष्ठता के क्रम की बात करें तो लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास, लेफ्टिनेंट जनरल नौमान महमूद और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद नए सेनाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं.

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इमरान खान अपने लॉन्ग मार्च से अपने सेनाध्यक्ष की नियुक्त को प्रभावित करना चाहते हैं जबकि खान ने इस तरह के दावों से इनकार किया है.

Advertisement

नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति में इमरान खान की दिलचस्पी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. उन्होंने अपने समर्थकों से 26 नवंबर को रावलपिंडी में इकट्ठा होने को कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान चाहते हैं कि नए सेनाध्यक्ष उनकी पसंद का है, जो आगे चलकर सियासत में उनकी वापसी के रास्ते में मदद कर सके. इसे लेकर वह लगातार सक्रिय बने हुए हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नए सेनाध्क्ष की नियुक्ति को लेकर किसी तरह के सिविल-सैन्य गतिरोध से इनकार किया है. 

एक उच्च रैंकिंग अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आपको नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सोमवार शाम तक स्पष्ट तस्वीर दिखाई देगी. 

बता दें कि शहबाज शरीफ सरकार नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में लंदन गए थे. इस दौरे के बारे में कहा गया कि इस दौरान उन्होंने अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement