Advertisement

अफगानिस्तान की ओर से आ रहे हथियारों से भरे वाहन को PAK सैनिकों ने उड़ाया

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान आ रहे एक हथियारों से भरे वाहन को पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है. पाराचिनार के अफसर शाहिद अली खान ने कहा कि शुक्रवार को कुछ संदिग्ध आतंकी अफगानिस्तान की ओर से हथियारों से भरा वाहन लेकर आ रहे थे, इनका मकसद पाराचिनार में जश्न-ए-ज़हूर इमाम मेंहदी की रैली को निशाना बनाना था.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • पाकिस्तान-अफगानिस्तान ,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान आ रहे एक हथियारों से भरे वाहन को पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है. पाराचिनार के अफसर शाहिद अली खान ने कहा कि शुक्रवार को कुछ संदिग्ध आतंकी अफगानिस्तान की ओर से हथियारों से भरा वाहन लेकर आ रहे थे, इनका मकसद पाराचिनार में जश्न-ए-ज़हूर इमाम मेंहदी की रैली को निशाना बनाना था.

Advertisement

चेकिंग के दौरान चला पता
उन्होंने बताया कि इनकी जांच अफगानिस्तान बॉर्डर के पास बोरकी चेकपोस्ट पर की गई, जिस दौरान इसका पता चला. इसी बीच सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी भी हुई, और उस कार को उड़ा दिया गया. आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल चल रहा है.

लगातार बिगड़ रहा माहौल
पिछले रविवार को ही बलूचिस्तान के चमन इलाके में बिना उकसावे के हुई गोलीबारी के जवाब में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में 50 अफगानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और 100 अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले अफगानिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुल 17 लोग घायल हुए हैं. अफगानी सैनिकों ने चमन जिले के कली लुकमान और कली जहांगीर इलाक में सैनिकों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का मकसद वहां मौजूद दो पाकिस्तानी पोस्ट को खत्म करना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement