Advertisement

आतंक पर PAK का दोहरा रवैया- आतंकी हाफिज अच्छा, उसकी पार्टी बुरी

एक ओर पाकिस्तान खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई का रास्ता साफ कर रहा है, तो दूसरी ओर दुनिया को गुमराह करने के लिए उसकी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं दे रहा है.

खूंखार आतंकी हाफिज पर PAK का दोहरा रवैया खूंखार आतंकी हाफिज पर PAK का दोहरा रवैया
राम कृष्ण
  • इस्लामाबाद,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान का दोहरा रवैया एक बार फिर से दुनिया के सामने आ गया है. एक ओर पाकिस्तान खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई का रास्ता साफ कर रहा है, तो दूसरी ओर दुनिया को गुमराह करने के लिए उसकी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं दे रहा है.

Advertisement

जब पाकिस्तान चुनाव आयोग ने MML को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत करने को लेकर गृह मंत्रालय से राय मांगी, तो उसने कहा कि MML के तार आतंकियों से जुड़े हुए हैं. लिहाजा इसको राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं दी जा सकती है. इसके बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने MML को राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकरण करने के आवेदन को खारिज कर दिया.

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत और अमेरिका के दबाव के चलते पाकिस्तान हाफिज सईद को राजनीति में आने से रोकने का दिखावा जरूर कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तानी सेना खुद हाफिज सईद समेत कई आतंकियों को राजनीति में लाने की पैरवी कर रही है. हाल ही में पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद लाहौर की NA-120 सीट पर उपचुनाव हुआ था.

Advertisement

इस उपचुनाव में पाकिस्तान चुनाव आयोग ने MML के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद MML के प्रत्याशी को निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतारा गया था. इस दौरान उसके बैनर और पोस्टर में हाफिज सईद की तस्वीर का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया. हालांकि चुनाव में MML समर्थित प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह तीसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा.

इस चुनाव के बाद से आतंकियों के हौसले बुलंद हैं. आतंकियों ने पाकिस्तान में होने वाले आगामी आम चुनाव में भी उतरने का ऐलान कर दिया है. वहीं, हाफिज सईद की रिहाई का रास्ता भी साफ होता दिख रहा है. लाहौर हाईकोर्ट ने चेताया है कि पाकिस्तान सरकार हाफिज सईद के खिलाफ सबूत दे, वरना उसको रिहा कर दिया जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका के दबाव में आकर हाफिज सईद को नजर बंद कर रखा है. हालांकि पाकिस्तान के रुख से साफ होता है कि वह हाफिज सईद की राजनीति में आने की ख्वाहिश पूरी करना चाहती है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हाफिज को बताया था बोझ

अमेरिकी दौरे के समय पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाफिज सईद को अपने देश पर बोझ बताया था. न्यूयॉर्क में एशिया सोसाएटी सेमिनार के दौरान आसिफ ने अमेरिका को भी आड़े हाथों लिया था और कहा कि कुछ साल पहले वाशिंगटन ऐसे लोगों को 'डार्लिंग' मानता था. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा था कि यह कहना बहुत आसान है कि पाकिस्तान हक्कानी, हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन कर रहा है, लेकिन वो देश के लिए बोझ है और हमने पहले भी कहा है कि ये हमारे लिए बोझ है, लेकिन हमें इस बोझ को दूर करने के लिए थोड़ा वक्त दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement