Advertisement

मलीहा लोधी पर किरकिरी के बाद पाकिस्तान ने दी सफाई, कहा- नहीं की गईं थी बर्खास्त

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी को बर्खास्त करने के बाद हुई किरकिरी की वजह से पाकिस्तान सरकार को सफाई देनी पड़ी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मलीहा लोधी को हटाया नहीं गया था, बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हुआ था.

मलीहा लोधी (फाइल फोटो) मलीहा लोधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

  • पाकिस्तानी राजदूत मलीहा लोधी पर पाक ने दी सफाई
  • मलीहा का पूरा हुआ था कार्यकाल: पाक विदेश मंत्रालय

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी को बर्खास्त करने के बाद हुई किरकिरी की वजह से पाकिस्तान सरकार को सफाई देनी पड़ी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मलीहा लोधी को हटाया नहीं गया था , बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हुआ था.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र को संबोधित कर जैसे ही पाकिस्तान लौटे तो उन्होंने पहले कदम के रूप में मलीहा लोधी को पद से हटा दिया था. इस फैसले को लेकर पाकिस्तान में सवाल उठे थे. हालांकि अब पाकिस्तान ने इस मामले पर सफाई दी है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने कहा है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मालीहा लोधी को किसी कारण से हटाया गया था. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया. एफएम ने भी कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के साथ सेवा की. साथ ही उन्होंने कहा था कि कौशल और समर्पण के साथ प्रधानमंत्री की सफल संयुक्त राष्ट्र की यात्रा का आयोजन किया.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी की जगह अब मुनीर अकरम लेंगे. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसका ऐलान कर दिया. यूएन में अब पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम होंगे. मुनीर अकरम इससे पहले भी इस पद पर 2002 से 2008 के बीच रह चुके हैं. वे न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में तैनात रहेंगे.

Advertisement

विवादों से मलीहा लोधी का नाता

मलीहा लोधी अभी हाल में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने एक फोटो ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन की मुलाकात पर सबको चौंका दिया. इस फोटो का कैप्शन लिखते वक्त लोधी से चूक हो गई और उन्होंने जॉनसन को ब्रिटेन का विदेश मंत्री लिख दिया. इसके कुछ देर बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

यह पहला मौका नहीं था जब मलीहा लोधी ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान की जगहंसाई कराई. इससे पहले मलीहा लोधी ने गाजा की एक घायल फिलीस्तीनी लड़की की तस्वीर दिखा कर कहा था कि यह कश्मीर की एक पीड़ित लड़की है. दरअसल लोधी यह बताना चाह रही थीं कि उस लड़की की वैसी हालत पैलेट गन के चलते हुई है. जबकि अपने भाषण के संदर्भ में वे गलत तस्वीर का इस्तेमाल कर रही थीं. यह फोटो दो साल पहले पह न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी थी.

इस पर भारत ने पलटवार करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने झूठ फैलाने के लिए एक नकली तस्वीर दिखा कर संयुक्त राष्ट्र महासभा को गुमराह करने की कोशिश की. भारत ने कहा कि फर्जी तस्वीर दिखाकर पाक ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement