Advertisement

पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब उठाने जा रहा बड़ा कदम

सऊदी अरब के वित्त मंत्री अल-जद्दान ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा, हम फिलहाल पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने के सौदे को अंतिम रूप दे रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देगा सऊदी अरब
  • पिछले साल भी सऊदी अरब ने की थी आर्थिक मदद

कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान की मदद के लिए एक बार फिर सऊदी अरब ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान को इस संकट से उबारने के लिए सऊदी अरब ने उसे तीन अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. 

सऊदी अरब के वित्त मंत्री अल-जदान ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा, हम फिलहाल पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने के सौदे को अंतिम रूप दे रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि, उन्होंने अभी इस आर्थिक पैकेज को लेकर अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है.

जदान ने कहा कि पाकिस्तान उनका महत्वपूर्ण साझेदार है और सऊदी अरब उसकी मदद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा. दरअसल दोनों देशों ने एक मई को संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए अन्य विकल्पों पर चर्चा की जाएगी. 

पिछले साल भी सऊदी अरब ने पाकिस्तान की तीन अरब डॉलर की आर्थिक मदद की थी. 

बढ़ते कर्ज और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से खत्म हो रहा है और चालू खाता घाटा भी बढ़ता जा रहा है. देश की मुद्रा में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है.

ऐसे में पाकिस्तान के पास विदेशी कर्ज चुकाने लायक पैसे नहीं बचे हैं. पाकिस्तान पर दिवालिया होने का खतरा मंडराने लगा है. इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान को जल्द ही बड़े विदेशी कर्ज की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

पिछले महीने प्रधानमंत्री के पद से इमरान खान की विदाई के बाद से देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से आर्थिक मदद को लेकर अनिश्चितता के बीच देश की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement