Advertisement

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में प्रोटेस्ट के वक्त पूर्व PM इमरान खान की बहनों को किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दो बहनें अलीमा खान और उज्मा खान, इस्लामाबाद के डी चौक पर 'शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन' के लिए पहुंचीं और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

प्रोटेस्ट करनें पहुंची इमरान खान की बहनें गिरफ्तार प्रोटेस्ट करनें पहुंची इमरान खान की बहनें गिरफ्तार
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:49 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) की बहनों अलीमा खान और उज्मा खानम को इस्लामाबाद पुलिस ने शुक्रवार को शहर के डी चौक से 'शांतिपूर्ण विरोध के अपने अधिकार का प्रयोग करने' के लिए गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान एक साल से ज्यादा वक्त से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. अलीमा और उज्मा को इमरान खान द्वारा दिए गए विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद डी चौक पर पहुंचने पर पहुंचीं थीं. 

Advertisement

इमरान खान की पार्टी PTI ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पूर्व पीएम इमरान खान की बहन अलीमा खान को शांतिपूर्ण विरोध के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए डी चौक पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक फासीवादी शासन के तहत पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं, जहां नागरिकों से उनके मौलिक अधिकार पूरी तरह छीन लिए गए हैं."

क्यों हो रहा है प्रोटेस्ट?

इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर देश की राजधानी में स्थित ऐतिहासिक स्थल पर बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थक इकट्ठा हुए. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने डी चौक पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और यहां तक ​​कि आंदोलन को दबाने के लिए इस्लामाबाद और रावलपिंडी के ज्यादातर शहरों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारी पार्टी मृत्युदंड के विरोध में...', बिलावल भुट्टो ने दिए जेल में बंद इमरान खान की रिहाई के संकेत

एक अन्य पोस्ट में PTI ने उज्मा खानम की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया और कहा, "इमरान खान की बहन उज्मा को भी डी चौक से अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया. यह फर्जी सरकार दहशत का शिकार है."

बता दें कि डी चौक वही जगह है, जहां इमरान खान ने 2014 में पाकिस्तान के आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ 126 दिनों तक धरना दिया था. 

'हमारा मैसेज साफ है...'

डी-चौक पर मीडिया से बात करते हुए इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक सैयद अली नासिर रिजवी ने कहा, "पुलिस ने इस्लामाबाद में एंट्री के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और करीब 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है. जहां भी पुलिस को नुकसान पहुंचाने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है, वहां कार्रवाई की जा रही है. अब तक 30 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. हम सटीक तादाद अपडेट कर रहे हैं, हमारा साफ मैसेज है कि हम किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे."

यह भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी PTI का सीएम अली अमीन गंडापुर लापता, एक दिन पहले पाक‍िस्‍तान सेना को था ललकारा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement