Advertisement

Pakistan Election Result 2024: कुर्सी से कोसों दूर नवाज-बिलावल, इमरान के नाम पर उतरे निर्दलीयों की आवाम ने भर दी झोली... पाकिस्तान में अबकी बार 'डांवाडोल' सरकार

Pakistan Elections: पीपीपी प्रमुख बिलावल, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी चुनाव के बाद महत्वपूर्ण बैठक के लिए लाहौर पहुंच गए हैं. वहीं, इमरान खान का दावा है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है.

पाकिस्तान के आम चुनावों में इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा. (File Photos) पाकिस्तान के आम चुनावों में इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा. (File Photos)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

पाकिस्तान में एक बार फिर डांवाडोल सरकार की आशंका नजर आ रही है. मुल्क में हुए चुनाव में बड़े बड़े दावे कर रहे नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टियां पीएमएल-एन और पीपीपी खाली हाथ रही हैं. ये दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर हैं. यही नहीं दोनों पार्टियों की जीती हुई सीटें मिला भी दें तो ये पार्टियां बहुमत के लिए जरूर 134 सीट हासिल करती नहीं दिख रही हैं. 

Advertisement

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की आवाम ने कप्तान साहब यानी कि पूर्व पीएम इमरान खान के नाम पर भरोसा जताया है. इमरान के नाम पर इस चुनाव में उतरे निर्दलीय को अच्छी खासी कामयाबी मिली है, लेकिन इन निर्दलीयों का कोई नेता नहीं है. दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज भी इमरान को पसंद नहीं कर रही है. ऐसे में भारत के इस पड़ोसी मुल्क में किसकी सरकार बनेगी, ये बताना मुश्किल लग रहा है. यहां अगर किसी पार्टी की सरकार बन जाती है तो वो कितनी टिकाऊ होगी, ये बताना और भी मुश्किल है.

चुनाव परिणामों की ओर देखें तो इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटें जीतीं हैं. ताजा अपडेट्स के मुताबिक, उन्हें 100 सीटें मिली हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 71 सीटें मिलीं, जबकि प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 53 सीटें मिलीं. अभी तक चुनाव हुए 264 में से 236 सीटों के नतीजे आए हैं. पाकिस्तान की सत्ता को लेकर पूरी रात मुल्क में गहमा-गहमी का दौर जा रहा तो वहीं लगातार अहम बैठकें भी चल रही हैं. 

Advertisement

जरदारी-शरीफ ने की बैठक!
सामने आया है कि, पीपीपी प्रमुख बिलावल, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी 'चुनाव के बाद महत्वपूर्ण बैठक' के लिए लाहौर पहुंच गए हैं. वहीं, इमरान खान का दावा है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. पीपीपी सूत्रों का कहना है कि, नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी ने लाहौर में बैठक भी कर ली है. 

नवाज और इमरान दोनों ने किया जीत का दावा
बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों और कट्टर प्रतिद्वंद्वी नवाज शरीफ और इमरान खान दोनों ने शुक्रवार को आतंकवादी हमलों के कारण परिणामों में हुई देरी और इसी के साथ चुनावों में जीत की घोषणा की. आतंकवादी हमलों के कारण देश और राजनीतिक में उथल-पुथल मच गई है. वैसे देखा जाए तो गुरुवार के चुनाव में शरीफ की पार्टी ने किसी एक पार्टी के मुकाबले सबसे अधिक सीटें जीतीं, लेकिन जेल में बंद खान के समर्थकों, जो उनकी पार्टी को चुनाव से रोके जाने के बाद एक गुट के बजाय निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े थे, उन्होंने कुल मिलाकर सबसे अधिक सीटें जीतीं हैं. 

शरीफ बोले- पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी, पर बहुमत नहीं मिला
इसे लेकर, शरीफ ने कहा भी कि उनकी पार्टी गठबंधन सरकार बनाने के लिए अन्य समूहों से बात करेगी क्योंकि वह अपने दम पर स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रही है. शरीफ की घोषणा 264 सीटों में से तीन-चौथाई से अधिक सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद आई थी. गुरुवार को मतदान समाप्त होने के 24 घंटे से अधिक समय बाद जब आतंकवादी हमलों में 28 लोग मारे गए थे. विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की थी कि कोई स्पष्ट विजेता नहीं हो सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़िएः पाकिस्तान में नवाज शरीफ-इमरान दोनों ने किया सरकार बनाने का दावा, क्या निर्दलीय होंगे किंगमेकर?

निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं सबसे अधिक सीटें
परिणामों से पता चला कि निर्दलीय उम्मीदवारों ने, जिनमें से अधिकांश खान द्वारा समर्थित थे, सबसे अधिक सीटें जीती थीं. शाम  साढ़े छह बजे तक हुई गिनती में आए परिणामों के अनुसार उन्हें 245 में से 98 सीटें मिली हैं. शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 69 सीटें मिलीं, जबकि प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 51 सीटें मिलीं हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं हैं.

नवाज शरीफ ने सभी पार्टियों को साथ आने के लिए दिया आमंत्रण
शरीफ ने पूर्वी शहर लाहौर में अपने घर के बाहर एकत्र समर्थकों की भीड़ से कहा, "चुनाव के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है और इस देश को भंवर से बाहर निकालना हमारा कर्तव्य है." उन्होंने कहा, "जिसे भी जनादेश मिला है, चाहे वह निर्दलीय हो या पार्टियां, हम उन्हें मिले जनादेश का सम्मान करते हैं." "हम उन्हें हमारे साथ बैठने और इस घायल राष्ट्र को अपने पैरों पर वापस खड़ा होने में मदद करने के लिए आमंत्रित करते हैं."

इमरान खान ने भी जारी किया संदेश
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग करके बनाया गया एक ऑडियो-विजुअल संदेश जारी किया और अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. संदेश में, 71 वर्षीय खान ने जीत के लिए शरीफ के दावे को खारिज कर दिया, अपने समर्थकों को चुनाव "जीतने" के लिए बधाई दी और उनसे जश्न मनाने और अपने वोट की रक्षा करने का आग्रह किया.

Advertisement

संदेश में कहा गया, ''मुझे भरोसा था कि आप सभी वोट देने आएंगे - और आपने उस भरोसे का सम्मान किया और आपके भारी मतदान ने सभी को चौंका दिया है।'' इसमें कहा गया है कि कोई भी शरीफ के दावे को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने कम सीटें जीती हैं और चुनाव में धांधली हुई है.

336 सीटें, लेकिन 266 पर ही हुआ मतदान

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटों पर चुनाव हुए हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ 266 सीटों पर ही चुनाव के जरिए उम्मीदवार चुने जाएंगे. दरअसल, असेंबली की 70 सीटें आरक्षित हैं. इनमें से 60 महिलाओं के लिए जबकि 10 गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं. चुनाव जीतने वाली पार्टियां के अनुपात के आधार पर ये सीटें आवंटित की जाएंगी.

पाकिस्तान के चुनाव में उतरे थे ये दल

संख्या पार्टी का नाम अध्यक्ष
1. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज नवाज शरीफ
2. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी बिलावल भुट्टो
3. अवामी नेशनल पार्टी असफंदयार वली खान
4. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान अल्ताफ हुसैन
5. जमात-ए-इस्लामी हाफिज नईम उर रहमान
6. जमीयत-ए-उलेमा इस्लाम फजल-उर-रहमान
7. पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी महमूद खान अचकजई
8. बलूचिस्तान अवामी पार्टी अनवर-उल-हक
9. अवामी वर्कर्स पार्टी अख्तर हुसैन
10. हकूक-ए-खल्क पार्टी अम्मार अली जान
11. इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी अलीम खान
12. इमरान की पार्टी PTI के निर्दलीय उम्मीदवार  इमरान खान

किस प्रांत में किस पार्टी का दबदबा

Advertisement

2018 में हुए चुनावों के नतीजों को देखें तो इमरान की पार्टी PTI ने 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नवाज शरीफ की पार्टी PMLN 82 तो बिलावल की पार्टी PPP ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 47 सीटें अन्य पार्टियों या निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई थीं. प्रांतों के हिसाब से देखा जाए तो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इमरान खान की पार्टी PTI का दबदबा है. वहीं, सिंध प्रांत में बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का दबदबा है. वहीं, बलूचिस्तान में नतीजे अब तक मिलेजुले देखने को मिले हैं.

यहां समझिए पाकिस्तान का चुनावी गणित

पाकिस्तान के आम चुनाव में 12 करोड़ से ज्यादा वोटर्स को मतदान करना था. हालांकि, कितने वोट डाले गए, इसके आंकड़े अब तक सामने नहीं आए हैं. 2018 के चुनाव में 51.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली की रेस में इस बार कुल 5,121 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे. आम चुनाव के साथ-साथ चार प्रांतों में भी चुनाव हुए, जिनमें कुल 12,695 उम्मीदवार खड़े हुए थे. इनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे.

निर्दलीय क्यों उतरे इमरान के उम्मीदवार

Advertisement

पाकिस्तान में इस बार मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने को मजबूर थे, क्योंकि उनका चुनाव चिह्न बैट चुनाव आयोग ने छीन लिया था. इमरान खान भी जेल में बंद हैं. उन्हें कई मामलों में दोषी भी करार दिया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement