Advertisement

इमरान खान को उनके ही दूतावास ने किया बेपर्दा, पूरी दुनिया के सामने हुए शर्मसार

पाकिस्तान में महंगाई और पस्त होती अर्थव्यवस्था अब भयानक रूप लेती जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में सिर्फ आमजन ही नहीं बल्कि खास अधिकारियों के हालात भी महंगाई के चलते जबरदस्त रूप से प्रभावित हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक वीडियो के सहारे देखने को मिला है. सर्बिया में मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में एक शख्स इमरान खान के बयान 'आपने घबराना नहीं है' पर कटाक्ष करते हुए पाकिस्तान के बदतर हालातों पर अपनी राय रख रहा है.

इमरान खान, फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स इमरान खान, फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • पाकिस्तान एंबेसी के आधिकारिक अकाउंट से वायरल हुआ वीडियो
  • इमरान खान के बयान को लेकर किया गया कटाक्ष

पाकिस्तान में महंगाई और पस्त होती अर्थव्यवस्था अब भयानक रूप लेती जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में सिर्फ आमजन ही नहीं बल्कि खास अधिकारियों के हालात भी महंगाई के चलते जबरदस्त रूप से प्रभावित हो रहे हैं. सर्बिया में मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कर्मचारियों को वेतन ना मिलने की बात कही गई है. इस ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें इमरान खान के बयान 'आपने घबराना नहीं है' पर कटाक्ष किया गया है. पाकिस्तानी दूतावास के अकाउंट से हुए इस ट्वीट ने इमरान खान सरकार सरकार की नाकामी को पूरी दुनिया के सामने ला दिया है.

Advertisement

'3 महीनों से बिना सैलरी के लिए इमरान खान के लिए काम कर रहे हैं'

सर्बिया की पाकिस्तान एंबेसी से किए गए इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा था कि महंगाई पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है, आखिर कब तक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान सरकारी अधिकारियों से उम्मीद लगाए रहेंगे कि हम 3 महीनों से बिना सैलरी के चुपचाप बैठकर काम करते रहें? इसके चलते हमारे बच्चों को स्कूल से निकाला जा चुका है क्योंकि हमारे पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं.

इसके अलावा इस शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि मुझे माफ कर देना इमरान खान, मेरे पास और कोई चारा नहीं बचा था. सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये शख्स पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाला सरकारी अफसर है. वहीं, कई लोगों का ये भी कहना है कि इमरान खान को बदनाम करने के लिए किसी शख्स ने पाकिस्तान एंबेसी के अकाउंट को हैक किया है. जब वीडियो को लेकर हलचल बढ़ी तो पाकिस्तान सरकार एक्टिव हो गई और कहा कि एंबैसी का अकाउंट हैक किया गया है. कुछ देर बाद इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया, हालांकि, तब तक सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे.

Advertisement

 

 

वहीं, इस मामले में कमेंट करते हुए भारत के पूर्व आईएस ऑफिसर संजीव गुप्ता ने कहा कि सैलरी के भुगतान का मुद्दा वाजिब हो सकता है लेकिन एक फनी वीडियो के डालने से ऐसा लगता है कि ये किसी हैकर का काम हो सकता है. अगर ये एंबेसी में से किसी शख्स का काम है तो उसे सिर्फ टेक्स्ट के सहारे ही अपनी बात रख देनी चाहिए थी जिससे इस ट्वीट की गंभीरता बनी रहती. हालांकि, संजीव की बात को लेकर कई लोगों ने कहा कि इस शख्स की चिंता किसी भी हालात में गलत नहीं लग रही है और ना ही ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तानी एंबेसी के अकाउंट को किसी ने हैक किया है. 

इमरान खान कह चुके हैं, देश चलाने के लिए पैसा नहीं 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इमरान खान ने साफ तौर पर स्वीकार किया था कि पाकिस्तान सरकार के पास देश चलाने के लिए पैसा नहीं है. इमरान खान ने कहा था कि इसी वजह के चलते उन्हें दूसरे देशों से लोन लेना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि  बढ़ता विदेशी कर्ज और टैक्स रिवेन्यू में कमी कहीं ना कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन चुका है और सरकार के पास लोगों के कल्याण पर खर्च करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा था कि लोगों को ये समझना होगा कि पाकिस्तान टैक्स के सहारे ही कर्ज और लोन के दुष्चक्र से बाहर आ सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement