Advertisement

Pakistan: पाकिस्तान सरकार के खिलाफ इमरान खान का हल्ला बोल, 'आजादी मार्च' का ऐलान

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान इस हफ्ते के अंत में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. यह प्रदर्शन नेशनल असेंबली को भंग करने और नए सिरे से देश में चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर होगा. इस प्रदर्शन को हकीकी आजादी मार्च कहा जा रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक और व्यापक प्रदर्शन के लिए कमर कसने को कहा है. यह प्रदर्शन नेशनल असेंबली भंग करने और देश में नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर किया जाएगा. यह सरकार विरोधी प्रदर्शन इस हफ्ते के अंत में होगा.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने आवास पर हुई बैठक के दौरान हकीकी आजादी मार्च का आह्वान किया. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इमरान खान नौ अक्टूबर के बाद किसी भी समय लॉन्ग मार्च का ऐलान करेंगे. दरअसल नौ अक्टूबर पैगंबर मोहम्मद की जयंती है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आजादी मार्च पूरी तैयारी के साथ किया जाएगा. यह इमरान खान की दूसरी बड़ी रैली होगी. इससे पहले 25 मई को उनकी रैली होने वाली थी, जिसे आजादी रैली कहा गया था. लेकिन आखिरी मिनट में उस रैली को बीच में ही रोकना पड़ा.  इमरान खान ने कहा कि मार्च शुरू होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. 

पिछले महीने हकीकी आजादी मार्च के दिए थे संकेत

पंजाब के रहिमयार में पिछले महीने हुई रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा था कि वह सही समय आने पर सरकारी विरोधी प्रदर्शनों का आह्वान करेंगे. 

उन्होंने कहा था, आप तैयार रहें. मैं उस समय आपको विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए आपको बुलाऊंगा, जब मेरे विरोधियों को लगेगा कि इमरान खान ने हार मान ली है. वह दिन दूर नहीं है. इस बार हम पूरी तैयारियों के साथ आएंगे. यह आह्वान निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों की मांग के लिए पाकिस्तान को बचाने के लिए है. हमारे पास देश को बचाने के लिए चुनाव के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

Advertisement

खान का कहना है कि गठबंधन सरकार के खिलाफ उनका यह अगला प्रदर्शन आखिरी होगा. इमरान ने कहा कि वह इसके बाद कोई रैलियां नहीं करेंगे. इस बीच पुलिस ने भी इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च को दबाने के लिए आंसू गैस के 40,000 शेल तैयार रखे हैं.

इमरान ने जोर देकर कहा है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में इस इंपोर्टेड सरकार (Imported Govt) को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी.

बता दें कि इमरान खान को इस साल अप्रैल महीने में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. 69 साल के खान ने दावा किया था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करना साफतौर पर विदेशी साजिश थी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement