
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) का इंस्टाग्राम अकाउंट आज हैक हो गया. उसको एक क्रिप्टो हैकर ने हैक किया था. अकाउंट को कुछ वक्त बाद रिकवर कर लिया गया. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एलन मस्क के नाम से फर्जी पोस्ट शेयर की गई थी. इसे अब डिलीट कर दिया गया है.
इमरान खान के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर यही सेम फोटो स्टोरी में भी शेयर की गई थी. इसको भी अब डिलीट कर लिया गया है. इसपर इमरान खान की पार्टी PTI की तरफ से बयान दिया गया था. लेकिन इमरान ने इसपर कुछ नहीं कहा है.
इमरान खान से पहले PTI के अन्य सदस्यों के अकाउंट भी हैक हो चुके हैं. पिछले हफ्ते पीटीआई के सेक्रेटरी जनरल और पूर्व मंत्री असद उमर का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था.
पिछले साल दिसंबर में साइबेरिया में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया था. तब हैकर ने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी मिलने में जो दिक्कत हो रही थी, उसपर ट्वीट किया गया था.