Advertisement

पाकिस्तान के आसमान में उड़े F-16 लड़ाकू विमान, इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे बंद, लोग सड़कों पर निकले

पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडिटर हामिद मीर ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद के आसमान में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ते हुए देखे. कुछ दूसरे लोगों ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की.

इस्लामाबाद में उड़ते देखे गए फाइटर जेट इस्लामाबाद में उड़ते देखे गए फाइटर जेट
रोहित गुप्ता
  • इस्लामाबाद,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडिटर हामिद मीर ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद के आसमान में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ते हुए देखे. कुछ दूसरे लोगों ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. इसके बाद इस्लामाबाद के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सड़कों पर आ गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे को बंद कर दिया गया है. हामिद मीर ने आज तक से बातचीत में कहा कि हमारी सेना जंग के लिए तैयार हैं और सतर्क है. उन्होंने कहा कि एफ-16 विमानों ने इस्लामाबाद के आसमान में 3-4 चक्कर लगाए.

Advertisement

हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा कि युद्ध दक्षिण एशिया में रह रहे गरीब लोगों के लिए ठीक नहीं है, जिनकी संख्या ज्यादा है. उन्होंने लोगों को एकजुट होकर इस युद्ध को रोकने का आह्वान किया.

मेहर तरार ने बताया वायु सेना का बड़ा अभ्यास
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर इसे बड़ा वायु सेना का बड़ा अभ्यास बताया है. मेहर ने लिखा कि ये अभ्यास पांच साल में एक बार होता है. उन्होंने कहा कि इनमें सभी विमान F16 नहीं हैं.

उरी हमले के आरोपों को PAK का इनकार
रविवार को उरी सेक्टर में आर्मी बेस में हुए उस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया और भारत पर बिना जांच किए गलत आरोप लगाने की बात कही थी.

Advertisement

चल रहा है एयरफोर्स का अभ्यास
गुरुवार को पाकिस्तान में इस्लामाबाद और लाहौर के बीच काफी व्यस्त रहने वाले हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था क्योंकि इस हाईवे पर पाकिस्तानी एयरफोर्स का दो दिवसीय अभ्यास चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement