Advertisement

चूहों से परेशान पाकिस्तान! भगाने के लिए देशभर के रेलवे स्टेशन पर चलाएगा अभियान

पाकिस्तानी रेलवे इस वक्त चूहों से परेशान है. रेलवे द्वारा अब देशभर के स्टेशनों को चूहा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

चूहों से परेशान पाकिस्तान का रेलवे (सांकेतिक तस्वीर) चूहों से परेशान पाकिस्तान का रेलवे (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • चूहों के खिलाफ पाकिस्तान में चलेगा अभियान
  • रेलवे स्टेशनों पर चूहों ने बढ़ाई परेशानी

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त चूहों का आतंक है. हालात कुछ ऐसे हैं कि पाकिस्तानी रेलवे अब एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत पाकिस्तान के रेलवे स्टेशनों को चूहा मुक्त किया जाएगा. 

Geo News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के रेलवे स्टेशनों पर चूहों की संख्या काफी बढ़ गई है इसलिए काफी परेशानी हो रही है. रेलवे के डिविजनल सुप्रीटेंडेंट नासिर खलीली के मुताबिक, चूहों से रेलवे बहुत परेशान है.

‘बिल्ली को डराने वाले चूहे’
नासिर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चूहे इतने बड़े हैं कि बिल्ली भी डर जाए. इनको ज़हर की गोली से मारने की कोशिश की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में अब स्पेशल केमिकल का इस्तेमाल किया जाएगा. नासिर खलीली के मुताबिक, अब बड़े स्तर पर देशभर में रेलवे स्टेशन को चूहा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. 

इसी के साथ ही रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा अतिक्रमण भी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और बेवजह ट्रैक पर घूमने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है. बता दें कि अब पाकिस्तान चूहों से परेशान है, कुछ वक्त पहले वहां गधों की वजह से परेशानी हो रही थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement