Advertisement

पुलवामा हमले के बाद सऊदी प्रिंस सलमान ने टाली पाकिस्तान का दौरा

समाचार एजेंसी एएनआई से पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि प्रिंस सलमान दो दिनों के लिए पाकिस्तान दौरे पर आने वाले थे. हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रिंस सलमान की यात्रा में हुई देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है.

फोटो- एएनआई फोटो- एएनआई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर पाकिस्तान में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सख्ती के बाद सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की अपनी प्रस्तावित यात्रा को एक दिन के लिए टाल दिया है. पहले प्रिंस सलमान 16 फरवरी को पाकिस्तान आने वाले थे, लेकिन अब वो 17 फरवरी को आएंगे.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि प्रिंस सलमान दो दिनों के लिए पाकिस्तान दौरे पर आने वाले थे. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रिंस सलमान की यात्रा में हुई देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक दोनों देशों के बीच बाकी द्विपक्षीय मुलाकात पहले के जैसे ही बरकरार हैं.

बता दें कि सऊदी प्रिंस की यात्रा में अचानक आया ये बदलाव पुलवामा हमले के बाद हुआ है. ये उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा थी. इससे पहले सऊदी अरब ने पुलवामा हमले की जोरदार निंदा की थी. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान में प्रिंस सलमान की यात्रा को देखते हुए बड़ी तैयारी की गई है. उनके और उनके स्टाफ के लिए कई होटल पूरी तरह से बुक किए गए हैं. इसके अलावा इस्लामाबाद में प्रिंस सलमान के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं. प्रिसं सलमान द्वारा पहले से निर्धारित इस यात्रा को एक दिन के लिए टाल देने के बाद पाकिस्तान के राजनयिक हलकों में भी बैचेनी का आलम है और वहां से स्पष्ट उत्तर नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement

सऊदी अरब ने हमले की आलोचना करते हुए भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपना पूरा समर्थन जताया था और हमले शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी पूरी संवेदना जताई थी. पाकिस्तान की यात्रा खत्मकर प्रिंस सलमान 19 फरवरी से दो दिनों की भारत यात्रा पर आएंगे. भारत के लिए भी यह उनका पहला दौरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement