Advertisement

पाकिस्तान ने ICJ में जाधव मामले पर दाखिल किया जवाबी हलफनामा

रेडियो पाकिस्तान ने विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि भारत के लिए विदेश विभाग की महानिदेशक डॉ. फरीहा बुगती ने आज जवाब दाखिल किया.

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव
जावेद अख़्तर
  • इस्लामाबाद,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सजा पर आईसीजे में भारत को लिखित में मंगलवार को दूसरा जवाब दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और आतंकवाद के जुर्म में मौत की सजा सुनाई थी.

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने 23 जनवरी को पाकिस्तान और भारत दोनों को मामले में दूसरे दौर का जवाबी हलफनामा दायर करने की समयसीमा दी थी.

Advertisement

रेडियो पाकिस्तान ने विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि भारत के लिए विदेश विभाग की महानिदेशक डॉ. फरीहा बुगती ने आज जवाब दाखिल किया.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की दलीलों पर विस्तारपूर्वक जवाब दिया. पाकिस्तान ने 400 से अधिक पृष्ठों के जवाब में भारत की आपत्तियों का भी जवाब दिया.

हेग स्थित आईसीजे में 17 अप्रैल को भारत द्वारा दाखिल याचिकाओं के जवाब में पाकिस्तान ने जवाबी हलफनामा दाखिल किया है. आईसीजे अब मामले पर सुनवाई के लिए तारीख तय करेगा.

भारत ने 48 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत से मिली सजा के खिलाफ पिछले साल मई में आईसीजे का रुख किया था. आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को पाकिस्तान मामले पर फैसला आने तक जाधव को मौत की सजा देने से रोक दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement