Advertisement

दक्षिण एशिया में शांति के लिए कश्मीर मुद्दे पर हो काम: पाकिस्तान

आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने आए डार ने कहा, अगर हम कश्मीर मुद्दा हल कर सकें तो इस क्षेत्र में काफी शांति देखी जा सकती है. इससे रक्षा क्षेत्र में बड़े खर्चे को बचाया जा सकता है और उसे सामाजिक क्षेत्र में निवेश की ओर लगाया जा सकता है और ये वास्तविक संपर्क बन सकता है जो इस क्षेत्र को मिलना चाहिए.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार
BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कश्मीर मुद्दे को दक्षिण एशिया में शांति के लिए मुख्य बाधा बताते हुए कहा 'वैश्विक समुदाय की जिम्मेदारी है कि वो इस क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे पर काम करें.' डार ने शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन में पाकिस्तानी अमेरिकी, अधिकारियों और राजनयिकों से कहा, मुझे लगता है कि क्षेत्रीय शांति के लिए इस क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे पर काम करने की जिम्मेदारी वैश्विक समुदाय की है. दशकों के लिए ये उत्कृष्ट है. मैं विवरणों में नहीं जाउंगा लेकिन आप में से हर कोई ये जानता है कि गत कुछ महीनों में क्या हुआ है.

Advertisement

आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने आए डार ने कहा, अगर हम कश्मीर मुद्दा हल कर सकें तो इस क्षेत्र में काफी शांति देखी जा सकती है. इससे रक्षा क्षेत्र में बड़े खर्चे को बचाया जा सकता है और उसे सामाजिक क्षेत्र में निवेश की ओर लगाया जा सकता है और ये वास्तविक संपर्क बन सकता है जो इस क्षेत्र को मिलना चाहिए.

पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र में विश्व की आधी आबादी का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दा इस क्षेत्र में शांति की राह में मुख्य बाधा है. डार ने कहा कि पाकिस्तान ने 2030 तक जी-20 का सदस्य बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. अफगानिस्तान पर बात करते हुए डार ने खेद जताया कि कुछ देश युद्धग्रस्त देश में शांति प्रक्रिया पर पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी अफगान युद्ध के बाद की त्रासदी से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार क्षेत्रीय शांति के लिए आवश्यक हैं और हमारी सरकार शांति और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों में भरोसा करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement