Advertisement

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, बाल-बाल बचीं

बंदूकधारियों ने 26 वर्षीय ट्रांसजेंडर मलिक पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह पाकिस्तान के लाहौर में एक फार्मेसी से घर लौट रही थी. लोकल मीडिया ने ये जानकारी दी है. मलिक ने पुलिस को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आवाज उठाने के लिए कुछ समय से धमकी भरे फोन आ रहे थे. उन्होंने अपनी "सक्रियता" को हमले के पीछे का कारण बताया. द इंडिपेंडेंट ने ये जानकारी दी है.

ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मार्विया मलिक ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मार्विया मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर मार्विया मलिक शुक्रवार को अपने आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारे जाने के बाद बाल-बाल बच गईं. बंदूकधारियों ने 26 वर्षीय मलिक पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह पाकिस्तान के लाहौर में एक फार्मेसी से घर लौट रही थी. लोकल मीडिया ने ये जानकारी दी है.

मलिक ने पुलिस को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आवाज उठाने के लिए कुछ समय से धमकी भरे फोन आ रहे थे. उन्होंने अपनी "सक्रियता" को हमले के पीछे का कारण बताया. द इंडिपेंडेंट ने ये जानकारी दी है.

Advertisement

मलिक ने कहा कि उसने अपने जीवन के डर से लाहौर छोड़ दिया और इस्लामाबाद और मुल्तान में स्थानांतरित हो गई. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट, द डॉन ने बताया कि वह कुछ दिन पहले एक सर्जरी के लिए लाहौर लौटी थी. मलिक ने अपने परिवार द्वारा "अस्वीकार" किए जाने के बाद 2018 में न्यूज़ एंकर बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान फैशन डिजाइन काउंसिल द्वारा सालाना आयोजित होने वाले एक प्रमुख फैशन शो में पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने पाकिस्तान के कोहेनूर टीवी पर अपनी शुरुआत की. जब उन्होंने 21 साल की उम्र में देश की पहली ट्रांसजेंडर टेलीविजन होस्ट बनने के बाद 2018 में सुर्खियां बटोरीं, तो उन्हें लोगों से "जबरदस्त" पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement