Advertisement

पाकिस्तान को मिलेगी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज- जस्टिस आयशा मलिक

पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने गुरुवार को न्यायमूर्ति आयशा मलिक को देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब वह पाकिस्तान की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज बनने जा रही हैं.

न्यायमूर्ति आयशा मलिक (फाइल फोटो) न्यायमूर्ति आयशा मलिक (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • पकिस्तान को मिलेगी पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज
  • जस्टिस आयशा मलिक के नाम पर मुहर

पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए जस्टिस आयशा मलिक के नामांकन को मंजूरी दी है. जिसके बाद जस्टिस आयशा पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में पहली महिला एससी जज होंगी. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने गुरुवार को जस्टिस आयशा मलिक को देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब वह पाकिस्तान की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज बनने जा रही हैं.

Advertisement

हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम स्नातक, न्यायमूर्ति आयशा मलिक 2012 में लाहौर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले एक प्रमुख कॉर्पोरेट और वाणिज्यिक कानून फर्म में भागीदार थीं. वहीं अपने प्रमोशन के दौरान वह पिछले 20 वर्षों में लाहौर उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश थीं.

वह अपने अनुशासन और अखंडता के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने कई प्रमुख संवैधानिक मुद्दों पर निर्णय लिया है, जिसमें चुनावों में संपत्ति की घोषणा, गन्ना उत्पादकों को भुगतान और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता को लागू करना शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement