Advertisement

1100 से ज्यादा मौतें-9 लाख मकान तबाह, पाकिस्तान में बाढ़ से बर्बादी, पीएम मोदी ने जताया दुख

Pakistan floods : पाकिस्तान में बाढ़ में अब तक 1136 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1634 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, 735375 जानवर भी अब तक मारे गए हैं, यह बह गए. इसके अलावा 3451 किलोमीटर रोड, 149 ब्रिज, 170 दुकान और 949,858 मकानों को नुकसान पहुंचा. बाढ़ से पाकिस्तान में करीब 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यह कुल आबादी का 7वां हिस्सा है.

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर (फोटो- AFP) पाकिस्तान में बाढ़ का कहर (फोटो- AFP)
aajtak.in
  • कराची,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी है. अब तक देश में बाढ़ और बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 1136 लोगों की मौत हो चुकी है. खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ का खतरा और बढ़ रहा है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान में बाढ़ से हो रहीं मौतों को लेकर दुख जताया है. पाकिस्तान की सरकार ने बाढ़ से 10 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका जताई है. 

Advertisement

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, बाढ़ में अब तक 1136 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1634 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, 735375 जानवर भी अब तक मारे गए हैं, यह बह गए. इसके अलावा 3451 किलोमीटर रोड, 149 ब्रिज, 170 दुकान और 949,858 मकानों को नुकसान पहुंचा. बाढ़ से पाकिस्तान में करीब 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यह कुल आबादी का 7वां हिस्सा है. 

बाढ़ पीढ़ित को 25-25 हजार रुपए देने का ऐलान

वहीं, काबुल नदी में पानी अभी खतरे के निशान के ऊपर है. खैबर पख्तूनख्वा में भी बाढ़ का कहर जारी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बाढ़ प्रभावित नौशेरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीढ़ितों को 25-25 हजार पाकिस्तानी रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया. उन्होंने वादा किया कि सभी को 3 दिसंबर तक ये मदद मिल जाएगी. 

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में बाढ़ से हुई जनहानि पर दुख जताया है, साथ ही उन्होंने जल्द हालात सामान्य होने के लिए प्रार्थना की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ. हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि जल्द सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली हो. 

कई देशों ने बढ़ाया मदद का हाथ

पाकिस्तान की सेना की ओर जारी बयान में कहा गया है कि मित्र देशों ने बाढ़ से हुई तबाही के लिए राहत और पुनर्वास के प्रयासों का वादा किया था. कराची में तुर्की के चार सैन्य एयरक्रॉफ्ट राहत साम्रगी के साथ पहुंच गए हैं. वहीं यूएई से दो एयरक्रॉफ्ट रावलपिंड़ी पहुंचे. इसके अलावा यूएई से एक और एयरक्रॉफ्ट आने वाला है. इसके अलावा चीन ने 2 और बहरीन ने राहत साम्रगी के साथ एक एयरक्रॉफ्ट भेजने का ऐलान किया है. पाकिस्तान की सेना के मुताबिक, इन एयरक्रॉफ्ट्स में टेंट, दवाएं और खाने का सामान है. 

इसके अलावा पाकिस्तान में जापान के दूतावास ने टेंट और प्लास्टिक सीट जैसे राहत सामानों को देने का फैसला किया है. इससे पहले सोमवार को बहरीन ने पाकिस्तान को 300 टेंट देने का फैसला किया, इसमें 1800 लोग रह सकते हैं. सिंगापुर रेड क्रॉस ने प्रभावित समुदायों के लिए 50 हजार डॉलर की मदद का ऐलान किया. 

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement