Advertisement

Pakistan: 'एसिड मिलाकर दिया जा रहा खाना', इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का बड़ा आरोप

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के वकील और बुशरा बीबी के प्रवक्ता मशाल यूसुफजई के मुताबिक बुशरा बीबी ने उनका स्वास्थ्य लगातार खराब होने की शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके खाने से छेड़छाड़ की जा रही है. बुशरा बीबी को जहरीला खाना दिया जा रहा है.

Imran Khan और Bushra Bibi (File Photo) Imran Khan और Bushra Bibi (File Photo)
सुबोध कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

पाकिस्तान में एक सियासी संकट कायम है. वहां किसी तरह चुनाव तो हो गए, लेकिन अब स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर सरकार कौन बनाएगा और पीएम की गद्दी किसे मिलेगी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने बड़ा आरोप लगाया है. बुशरा ने कहा है कि उन्हें जहरीला खाना खिलाया जा रहा है. उनके खाने में एसिड मिलाकर दिया जा रहा है.

Advertisement

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के वकील और बुशरा बीबी के प्रवक्ता मशाल यूसुफजई के मुताबिक बुशरा बीबी ने उनका स्वास्थ्य लगातार खराब होने की शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके खाने से छेड़छाड़ की जा रही है. बुशरा बीबी को जहरीला खाना दिया जा रहा है. बता दें कि इमरान की पत्नी बुशरा को इस समय हाउस अरेस्ट में उनके बानीगाला वाले घर में ही रखा गया है. यहां से उन्हें कहीं भी जाने की इजाजत नहीं है. इसे उप जेल भी कहा जा रहा है.

खाना खाने के बाद खराब हुई तबीयत

मशाल के मुताबिक बुशरा ने उन्हें बताया कि 6 दिन पहले उन्हें भोजन दिया गया था. उस समय उन्हें लगा कि जो खाना वह खा रही हैं, वह काफी मसालेदार है. खाना खाने के बाद उनके मुंह और गले में छाले पड़ गए. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके खाने में एसिड मिलाया गया था. खान खाने के बाद से उनका स्वास्थ्य लगातार खराब बना हुआ है. PTI के वकील मशाल ने बताया कि बुशरा देश को बताना चाहती हैं कि जेल में उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है.

Advertisement

तोशखाना केस में ठहराई गईं हैं दोषी

बुशरा ने आगे यह भी कहा है कि उन्हें चाहे एक हजार साल तक कैद में रखा जाए, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वह हमेशा इमरान खान के साथ खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह अपने रुख पर कायम हैं और इमरान खान की ताकत साबित होंगी. बता दें कि तोशखाना मामले में इमरान खान के साथ दोषी ठहराई गईं बुशरा बीबी को उनके बानी गाला निवास पर कैद में रखा गया है.

चुनाव में धांधली के लग रहे आरोप

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में चुनाव हुए हैं. इमरान खान की पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी इस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान के चुनाव में धांधली पर इमरान खान की बहन अलीमा खानम कह चुकी हैं कि उन्होंने (पीएमएल-एन) ने लोगों का मैंडेट चुराया है. चुनाव में कई पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने उन्हें जानबूझकर हराने का आरोप लगाया. अलीमा खानम ने बताया कि वोटों का अंतर जब 80 हजार होगा तो इसकी भरपाई कैसे की जाएगी? 80 हजार बैलट लाकर बॉक्स में तो नहीं डाल सकते, इसलिए इसकी भरपाई के लिए संबंधित उम्मीदवार के फॉर्म में बदलाव कर दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement