Advertisement

NZ के सीरीज रद्द करने से नाराज PAK ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को सौंपा विरोध पत्र

पाकिस्तान के उच्चायुक्त मुराद अशरफ जंजुआ ने न्यूजीलैंड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से एक भी मैच खेले बगैर पाक दौरा रद्द किए जाने के फैसले पर विरोध पत्र सौंपा.

सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने सबसे पहले पाक में सीरीज खेलने से मना किया (पीटीआई) सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने सबसे पहले पाक में सीरीज खेलने से मना किया (पीटीआई)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • वनडे मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले NZ ने रद्द की थी सीरीज
  • पाक के उच्चायुक्त ने न्यूजीलैंड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की
  • कानूनी एक्शन को लेकर वकीलों से करेंगे बातचीतः पाक सूचना मंत्री

न्यूजीलैंड की ओर से अचानक से वनडे सीरीज स्थगित किए जाने से नाराज पाकिस्तान ने अपनी नाराजगी न्यूजीलैंड से जताई है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त मुराद अशरफ जंजुआ ने न्यूजीलैंड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें विरोध पत्र सौंपा.

इससे पहले सुरक्षा चिंताओं को लेकर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज रद्द होने पर पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से न्यूजीलैंड का विरोध किया. पाकिस्तान के उच्चायुक्त मुराद अशरफ जंजुआ ने न्यूजीलैंड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से एक भी मैच खेले बगैर पाक दौरा रद्द किए जाने के फैसले पर विरोध पत्र सौंपा.

Advertisement

पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में सीरीज खेलने से मना कर दिया और इसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के चलते क्रिकेट सीरीज खेलने से मना कर दिया है जिससे पाकिस्तानी फैंस बेहद निराश हैं और वे सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

लीगल एक्शन पर बातचीत करेंगेः पाक सूचना मंत्री
न्यूजीलैंड की ओर से सीरीज रद्द किए जाने के मामले में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि पाक सरकार इस मसले पर वकीलों से परामर्श करेगी कि क्या न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तानी दौरे को रद्द करने के चलते उन पर कोई कानूनी एक्शन लिया जा सकता है.

इसे भी क्लिक करें --- रमीज राजा की धमकी- अब भारत की तरह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम भी निशाने पर

Advertisement

फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पाकिस्तानी दौरा रद्द करने के चलते पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. उन्होंने लिखा कि हम दोनों बोर्ड के खिलाफ लीगल एक्शन के बारे में वकीलों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि एक खास तरह की विदेशी लॉबी हमारे खिलाफ लगी हुई है लेकिन जो लोग हमें झुकाना चाहते हैं, उन्हें ये जान लेना चाहिए कि वे अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे.

फवाद चौधरी के ट्वीट से एक दिन पहले ही इंग्लैंड बोर्ड ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपनी पुरुषों और महिलाओं की क्रिकेट टीमों का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. यह दौरा अगले महीने होने वाला था. इससे तीन दिन पहले ही न्यूजीलैंड ने भी पहले वनडे मैच से कुछ मिनटों पहले पाकिस्तान में अपने दौरे को रद्द कर दिया था. 

सुरक्षा में हमने पूरी फोर्स लगा दी थीः शेख रशीद 
इस मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने एक इंटरव्यू में सीरीज रद्द होने को लेकर निराशा जताई. शेख रशीद ने सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि रूस के एक यूनिवर्सिटी में कुछ स्टूडेंट्स मरे, अमेरिका में कुछ दिनों पहले हमले में कई लोग मारे गए. खुद न्यूजीलैंड में हमले में कई लोग मर चुके हैं. हमने तो यहां न्यूजीलैंड के लिए अपनी इतनी फौज लगा दी थी कि न्यूजीलैंड की आर्मी या न्यूजीलैंड की सारी सिक्योरिटी फोर्स को भी मिला लिया जाए तो भी उनकी संख्या इतनी नहीं होगी जितनी हमने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सुरक्षा में अपनी आर्मी लगा दी थी. लेकिन न्यूजीलैंड को अगर किसी तरह का अंदेशा था तो उन्हें प्रैक्टिस मैच के दौरान ही बता देना चाहिए था.

Advertisement

जब गृह मंत्री शेख रशीद से पूछा गया कि न्यूजीलैंड की सुरक्षा से जुड़ा ई-मेल कहां से आया तो उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जांच के सहारे ये पता लगा लेंगे कि ये ई-मेल कहां से आई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement