Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख राशिद गिरफ्तार, बोले- मैं इमरान खान के साथ, बस मेरा यही जुर्म

शेख राशिद को गुरुवार को मूरी मोटरवे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि राशिद को आसिफ अली जरदारी पर आरोप लगाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इमरान खान के एक और मंत्री फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. 

शेख राशिद अहमद गिरफ्तार शेख राशिद अहमद गिरफ्तार
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री आवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख शेख राशिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. शेख राशिद को पूर्व पीएम इमरान खान का करीबी माना जाता है. शेख राशिद को गुरुवार को मूरी मोटरवे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि राशिद को आसिफ अली जरदारी पर आरोप लगाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इमरान खान के एक और मंत्री फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शेख राशिद के खिलाफ मामला दर्ज करागा गया था. वहीं, पूर्व मंत्री और शेख राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने पुलिस से अलग बयान दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रावलपिंडी स्थित घर से शेख राशिद को हिरासत में लिया. 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी  (PPP) की रावलपिंडी डिवीजन के अध्यक्ष राजा इनायत उर रहमान ने राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कराया. राशिद ने दावा किया था कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान की हत्या की साजिश रची थी. 

इससे पहले इमरान खान ने आरोप लगाया था कि जरदारी उनके खिलाफ हत्या की साजिश रच रहे थे और इसके लिए धन मुहैया करा रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए आतंकवादियों को सुपारी दी थी. हालांकि, पीपीपी ने इस दावे को गलत बताते हुए इमरान खान को नोटिस भेजा था. शेख राशिद को मूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया, बाद में उन्हें इस्लामाबाद पुलिस को सौंप दिया गया. राशिद पर इससे पहले भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इस मामले में उनकी संपत्तियों की भी सील किया गया था. 

 

Advertisement


  
शेख राशिद ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि पुलिस ने उनके साथ गलत किया. उन्हें मोटरवे से गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि घर से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, मुझे अपनी जान का खतरा है. मैं इमरान खान के साथ खड़ा हूं, मेरा बस इतना ही जुर्म है. शेख राशिद ने कहा कि मैं 16 बार का मंत्री हूं. मेरे ऊपर एक भी बार भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement