Advertisement

Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान की दिक्कतें बढ़ीं, करीबी शहबाज गिल गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता डॉ. शाहबाज गिल को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया है. पीटीआई नेता के गिरफ्तार होने के बाद उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं के बयान सामने आए हैं. जिसमें कहा गया है कि सादा कपड़े पहने लोगों ने गिल को प्रताड़ित किया और अपने साथ ले गए.

इमरान खान ( फाइल फोटो ) इमरान खान ( फाइल फोटो )
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सीनियर लीडर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. डॉ. शाहबाज गिल को इस्लामाबाद में बानी गाला पुलिस ने गिरफ्तार किया. शाहबाज के गिरफ्तार होने की पुष्टि पीटीआई नेता और पूर्व फेडरल मिनिस्टर मुराद सईद ने ट्वीट के जरिए की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बानी गाला जाते वक्त डॉ. शाहबाज गिल को गिरफ्तार किया गया है. वे पीटीआई चीफ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने जा रहे थे. डॉ. शाहबाज पर बानी गला पुलिस स्टेशन में विद्रोह के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. शाहबाज की गिरफ्तारी को लेकर पीटीआई नेताओं के बयान सामने आए हैं. जिसमें उनकी गिरफ्तारी को गलत बताया गया है.

Advertisement

पीटीआई लीडर फवाद चौधरी ने गिल की गिरफ्तारी पर कहा है कि डॉ. शाहबाज को किस कारण से गिरफ्तार किया गया है हमें यह पता नहीं चला है. शाहबाज को बानी गाला चौक पर उनकी गाड़ी से निकाला गया और प्रताड़ित किया गया. हमें यह भी नहीं पता जो लोग शाहबाज को अपने साथ ले गए हैं वो कौन हैं क्योंकि सभी लोग सादा कपड़ों में थे.

इससे पहले, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व एसएपीएम, शाहबाज गिल ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर राणा सनाउल्लाह कमेटी के सामने नहीं पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. आजादी मार्च प्रतिभागी पर प्रताड़ना की घटनाओं की जांच को लेकर ऐसा ऐलान किया गया था.

डॉ. शाहबाज गिल ने अपने ट्वीट में कहा था कि आगामी कुछ दिनों में समिति कार्रवाई शुरू करेगी. ये कार्रवाई 25 मई की यातना की घटनाओं को लेकर की जानी है.

Advertisement

इमरान खान ने भी किया ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शाहबाज गिल की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ट्वीट किया है. वहीं उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी शाहबाज की गिरफ्तारी का विरोध किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement