Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक्शन, लाइव TV स्पीच पर बैन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की लाइव स्पीच पर बैन लगाया गया है. आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के नियमों का उल्लंघन किया है. PEMRA द्वारा जारी किए गए आदेश में उनके भाषण का एक हिस्सा भी लिखा है, जिसमें बताया गया है कि इमरान ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए सैटेलाइट टीवी चैनल पर उनके लाइव प्रसारण पर रोक लगाई जाती है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान  (फाइल फोटो) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने बड़ा एक्शन लिया है. PEMRA ने सैटेलाइट टीवी चैनल पर उनके लाइव भाषण पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही उनके रिकॉर्ड किए गए भाषण और बयान को भी चेक करके चलाने का आदेश दिया गया है, कि उसमें कोई आपत्तिजनक कंटेंट न हो.

Advertisement

PEMRA के द्वारा जारी किए आदेश में लिखा है, "देखा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान अपने बयान और भाषणों में लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके ऐसे भाषण देश में शांति के लिए खतरा हैं." आदेश की कॉपी में फारसी में इमरान खान के एक भाषण का हिस्सा लिखा है, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग बताया गया है. ये पाकिस्तान में धारा 19 का उल्लंघन माना गया है. 

रिकॉर्डेड बयान भी एडिट करने के बाद होगा जारी 

इस मामले को आधार मानते हुए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ऑर्डिनेंश, 2002 के सेक्शन 27(a) के तहत इमरान खान की सैटेलाइट टीवी चैनल पर लाइव स्पीच के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसके साथ ही रिकॉर्ड किया गया बयान और भाषण भी PEMRA के नियमों के तहत चेक करके ही चलाया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट न हो. 

Advertisement

इमरान खान ने की थी भारत की तारीफ 

जब भारत ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की तब इमरान खान ने इसे भारत की स्वतंत्र नीति बताते हुए तारीफ की थी. खान ने अपने ट्वीट में एक दक्षिण एशिया सूचकांक रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया था कि रूस से रियायती तेल खरीदने के बाद भारत सरकार ने पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर कम कर दी है, डीजल की कीमत में भी 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. इमरान की नजरों में ये इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है. वो अमेरिका के दवाब में नहीं आया, उसने रूस से सस्ते में तेल खरीदा और फिर अपने नागरिकों को राहत दी. 

भारत ने अमेरिका का प्रेशर को सही तरीके से झेला: इमरान 

एक ट्वीट में इमरान खान ने लिखा था कि क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भी भारत ने अमेरिका के प्रेशर को सही तरीके से झेला. अपने प्रयासों के दम पर उसने रूस से सस्ते में तेल भी खरीदा. हमारी सरकार भी पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हासिल करने की कोशिश कर रही थी. ये सब कुछ स्वतंत्र विदेश नीति के दम पर किया जा सकता है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement