Advertisement

पाकिस्तान में तालिबान चीफ का ससुर फजुल्लाह आठ साल बाद जमानत पर रिहा

करीब 80 साल के मौलाना ने अपनी गिरती सेहत का हवाला देते हुए जमानत की अपील की थी. पेशावर हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए पिछले हफ्ते उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.

मौलाना सूफी मोहम्मद मौलाना सूफी मोहम्मद
भारत सिंह
  • इस्लामाबाद,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख मुल्ला फजुल्लाह का ससुर मौलाना सूफी मोहम्मद जेल से रिहा हो गया है. पाकिस्तान ने आठ साल बाद जेल से सूफी को जमानत पर रिहा कर दिया. वह साल 2009 से जेल में बंद था।

करीब 80 साल के मौलाना ने अपनी गिरती सेहत का हवाला देते हुए जमानत की अपील की थी. पेशावर हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए पिछले हफ्ते उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.

Advertisement

सूफी मोहम्मद प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए निफाज ए शरियत ए मोहम्मदी का संस्थापक है. उसे 2009 में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नफरत भरा भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. तभी से वह जेल में बंद था.

उस भाषण में मोहम्मद ने संविधान को 'गैर इस्लामी' बताते हुए शरिया कानून लागू करने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement