Advertisement

पाकिस्तान: 'आम चुनाव का ऐलान नहीं किया तो 2 राज्यों की विधानसभा भंग कर देंगे', इमरान खान की धमकी

इमरान खान ने शरीफ सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वह बैठकर उनके सामने बातचीत नहीं करती और आम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं करती तो वह पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभाओं को भंग कर देंगे और यहां फिर से चुनाव कराना पड़ेगा.

इमरान खान (फाइल फोटो) इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को चेतावनी दी अगर शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार बातचीत के लिए नहीं बैठती है और आम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं करती है तो वह पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में विधानसभा भंग कर देंगे. 

पीटीआई प्रमुख ने बीते हफ्ते घोषणा की थी कि उनके विधायक प्रांतीय विधानसभाओं से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि उन्होंने इस धमकी को यह कहते हुए वापस ले लिया कि इसका परिणाम विनाश होगा. शुक्रवार को पंजाब संसदीय दल के एक भाषण के दौरान खान ने कहा, “मैंने फैसला किया है कि या तो वे हमारे साथ बैठेंगे और चुनाव की तारीख तय करेंगे या फिर 66 फीसदी पाकिस्तान में चुनाव होगा, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब की विधानसभाओं को भंग कर दिया जाएगा.  

Advertisement

इमरान खान की पार्टी पीटीआई पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांतों में सत्ता में है. हालांकि पार्टी ने अभी तक पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में विधानसभा भंग करने की तारीख की घोषणा नहीं की है. 

इमरान ने कहा कि हम आपको हमारे साथ बैठने का मौका दे सकते हैं. खान ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान के केवल 66 फीसदी हिस्से में चुनाव हों और आप केंद्र में बैठे रहें? पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली संघीय सरकार ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में राज्यपाल शासन लगाने की धमकी दी है. 

राणा सनाउल्लाह ने किया स्वागत 

हालांकि गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने बातचीत के लिए खान की पेशकश का सावधानीपूर्वक स्वागत किया. सनाउल्ला ने कहा कि जब राजनेता साथ बैठते हैं, तो मुद्दों को सुलझा लिया जाता है. सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान कहते थे कि सरकार के साथ बातचीत करने से अच्छा है कि मैं मर जाऊं. हमारी सरकार हमेशा बातचीत में विश्वास करती है. 

Advertisement

अगस्त 2023 में खत्म होगा असेम्बली का कार्यकाल 

इमरान खान की सरकार नेशनल असेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद इसी साल अप्रैल में गिर गई थी. जब से उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाया गया है तब से वह लगातार नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं. हालांकि शरीफ के नेतृत्व में चल रही संघीय सरकार अब चुनाव कराने का विरोध कर रही है. वर्तमान असेम्बली का कार्यकाल अगस्त 2023 में पूरा होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement