Advertisement

PAK का नया पैंतरा, करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए मनमोहन को न्योता, मोदी को नहीं

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देगी. पाकिस्तान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं देगी.  

पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो) पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
हमजा आमिर
  • इस्लामाबाद,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

  • भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खुलेगा
  • भारत ने तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क लेने की पाक की मांग खारिज कर दी है

करतारपुर कॉरिडोर के बहाने पाकिस्तान ने नई चाल चली है. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देगी. पाकिस्तान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं देगी. भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाएगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 सितंबर को मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर गलियारे को आगे बढ़ाने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि वे उन पर गर्व करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं.

नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में सिख, कश्मीरी पंडित और दाउदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी. सिख समुदाय के 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को 'सरोपा' भेट किया.

हाल में भारत ने तीअभी र्थयात्रियों से सेवा शुल्क (सर्विस फीस) लेने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया था. पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे के माध्यम से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वसूलने का प्रस्ताव रखा था.

विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक बयान में कहा गया, कुछ खास मुद्दों पर मतभेदों के कारण समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. बयान में कहा गया, पाकिस्तान ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने के लिए तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क लेने पर जोर दिया है, जो गलियारे की सुगम और आसान पहुंच के लिए सहमत होने वाली बात नहीं है.

Advertisement

करतारपुर साहिब गलियारा भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के नरोवाल में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है.(इनपुट आईएएनएस से)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement