Advertisement

सिगरेट और शर्बत पर 'पाप टैक्स' लगाने की तैयारी में पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान सरकार के मंत्री के मुताबिक तंबाकू उत्पादों और मीठे पेयों पर एक पाप कर (सिन टैक्स) लगा दिया जाये और इससे जो आमदनी होगी उसे स्वास्थ्य बजट में शामिल कर दिया जाए.

प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- ट्विटर) प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

गुजरात, बिहार समेत देश के कई राज्यों ने शराब पर पाबंदी लगाई गई है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने सिगरेट के सेवन पर एक अजीब तरह का टैक्स लगाने का फैसला किया है. कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने अपने स्वास्थ्य बजट को बढ़ाने के लिए सिगरेट और शर्बतों पर जल्द ही ‘पाप कर’ लगाने का फैसला किया है. देश के स्वास्थ्य मंत्री अमीर महमूद कियानी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन्होंने जन स्वास्थ्य सम्मेलन में कहा कि उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार देश के सकल घरेलू उत्पाद के पांच प्रतिशत वाला स्वास्थ्य बजट बनाना चाहती है और इस काम के लिए उसे आमदनी बढ़ानी होगी. इसके लिए सरकार कई तरह के उपाय अमल में ला रही है.

मंत्री के मुताबिक यह फैसला इसी तरह का प्रयोग है. इसमें तंबाकू उत्पादों और मीठे पेयों पर एक पाप कर (सिन टैक्स) लगाने का विचार है. इससे जो आमदनी होगी उसे स्वास्थ्य बजट में शामिल करने का प्लान है. अभी पाकिस्तान सरकार स्वास्थ्य पर जीडीपी का सिर्फ दशमलव छह फीसदी ही खर्च करती है. मीडिया रिपोर्ट्स में महानिदेशक डा. असद हफीज के हवाले से कहा गया है कि विश्व के करीब 45 देशों में इस तरह का टैक्स लगाया जाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार दुनिया भर में अपने मुल्क की गरीबी का रोना रो रही है. गरीबी दूर करने के लिए उन्होंने जहां तमाम खर्चों में कटौती की कोशिश की है, वहीं पीएम इमरान खान के सरकारी आवास में मौजूद कार से लेकर भैंसें तक नीलाम कर दी गईं थीं. पाकिस्तान कर्ज से मुक्ति पाने के लिए न सिर्फ विश्व बैंक बल्कि कई मुल्कों से आर्थिक मदद देने की पेशकश कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement