Advertisement

फोन, शैंपू, पास्ता... विदेशी मुद्रा बचाने के लिए पाकिस्तान ने इन 38 सामानों के आयात पर लगाया बैन

पाकिस्तान की सरकार ने कई सामान पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा कि इस कदम से देश की कीमती विदेशी मुद्रा की बचत होगी.

शहबाज़ शरीफ फाइल फोटो शहबाज़ शरीफ फाइल फोटो
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • डॉलर की कीमत करीब 200 पाकिस्तानी रुपये के बराबर
  • 'इमरान खान द्वारा डाले गए बोझ को हटाएं'

पाकिस्तान की सरकार ने इमरजेंसी आर्थिक योजना के तहत कई सामान पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने मोबाइल फोन, कारों, घरेलू उपकरणों और हथियारों जैसी सभी गैर-जरूरी विलासिता की वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि इस कदम से देश की कीमती विदेशी मुद्रा की बचत होगी.

Advertisement

डॉलर की कीमत करीब 200 पाकिस्तानी रुपये के बराबर
गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया हाल के समय में काफी कमजोर हो गया है और एक डॉलर की कीमत करीब 200 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गयी है.
 

 

पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि जिन विदेशी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें कार, फोन, सूखे मेवे, मांस, फल, फर्नीचर, घरेलू उपकरण, हथियार, मेकअप, शैंपू, सिगरेट और संगीत वाद्ययंत्र शामिल हैं जिनका आम जनता द्वारा उपयोग नहीं किया जाता है.
 

 

'इमरान खान द्वारा डाले गए बोझ को हटाएं'
शहबाज़ शरीफ ने ट्वीट किया, हम आत्मसंयम के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे. देश के आर्थिक रूप से मजबूत लोग सरकार के इस प्रयास में आगे आकर नेतृत्व करें, ताकि वंचित लोगों पर इमरान खान सरकार द्वारा डाले गए इस बोझ को हटाया जा सके.

Advertisement

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इन चुनौतियों का सामना पूरी मजबूती के साथ करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement