Advertisement

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में भूकंप से 80 घर तबाह, 5.2 की तीव्रता से हिली धरती

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप से 80 घर तबाह हो गए हैं. यहां सुबह 5.2 की तीव्रता से भूकंप आया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • 11.55 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • सुबह आए भूकंप से मची अफरातफरी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि धरती हिलने से यहां करीब 80 घर पूरी तरह से तबाह हो गए. जबकि करीब 200 से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है.

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक भूकंप का केंद्र औरनाजी के पास था, इस क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 11.55 बजे भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक करीब आधे मिनट तक भूकंप के झटके लगे हैं. आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर खुले में भाग गए.

Advertisement

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने भूकंप से स्थानीय लोगों को हुए नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की. साथ ही स्थानीय प्रशासन और प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत प्रभावी राहत अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.

खुजदार के उपायुक्त और सेवानिवृत्त मेजर इलियास किबजई ने बताया कि औरनाजी का बड़ा क्षेत्र भूकंप से प्रभावित हुआ है. यहां 80 से अधिक घर ध्वस्त हो गए, जबकि 260 अन्य घरों में बड़ी दरारें आ गई हैं. भूकंप से वाध तहसील के नाल, ज़मरी, बारंग और नाचकन सोनारो लाठी गांव में भी नुकसान पहुंचा है.

किबजई ने कहा कि गनीमत रही कि इस भूकंप में किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है. क्योंकि जब भूकंप आया तब अधितकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे. 
जबकि कुछ लोग अपने काम पर निकल गए थे. उन्होंने कहा कि 200 से अधिक परिवार बेघर हो गए. भूकंप की सूचना मिलने के बाद प्रभावित लोगों के लिए टेंट, चादर, खाद्य सामग्री और राहत सामग्री भेजी गई.

Advertisement

किबजई ने कहा कि हमने प्रभावित इलाकों में दवाओं के साथ स्वास्थ्य टीम भेजी है. हालांकि पहाड़ी इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने में थोड़ी तकलीफ महसूस की जा रही है. लेकिन अधिक से अधिक लोगों को राहत मिले ये कोशिश की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement