Advertisement

डेथ लेवल तक पहुंचा प्रदूषण, इस शहर में लॉकडाउन की घोषणा, AQI 2000 पार

Lockdown in Lahore: पाकिस्तान की सूचना और पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हालात की गंभीरता पर प्रकाश डाला. उन्होंने वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की तुलना कोविड-19 महामारी के जोखिमों से की.

15 नवंबर की सुबह मुल्तान में वायु प्रदूषण के कारण धुंध से ढकी एक सड़क. Photo - रॉयटर्स 15 नवंबर की सुबह मुल्तान में वायु प्रदूषण के कारण धुंध से ढकी एक सड़क. Photo - रॉयटर्स
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

Lockdown in Multan: दिल्ली ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ख़तरनाक स्तर पहुंचने के कारण अगले सप्ताह तीन दिनों के लिए लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह लॉकडाउन लागू कर दिया है. इन दोनों शहरों में AQI 2000 के पार पहुंच गया है.

Advertisement

ARY न्यूज के मुताबिक, लाहौर और मुल्तान में अगले शुक्रवार, शनिवार और रविवार से लॉकडाउन पूरी तरह लागू रहेगा, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को धुंध की स्थिति पर नज़र रखी जाएगी. अगर हवा की गुणवत्ता खराब होती है तो लॉकडाउन आगे भी लगाया जा सकता है.

मंत्री ने कोविडकाल से की तुलना

पाकिस्तान की सूचना और पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हालात की गंभीरता पर प्रकाश डाला और धुंध से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की तुलना कोविड-19 महामारी के जोखिमों से की.

यह भी पढ़ें: 'GRAP-4 लागू करने में 3 दिन की देरी क्यों की गई...', SC ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

उन्होंने कहा कि धुंध के कारण सांस लेने जैसी समस्याओं में वृद्धि हुई है, पंजाब में सिर्फ़ एक हफ़्ते में 600,000 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और पिछले हफ़्ते 65,000 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इसे देखते हुए पैरामेडिकल स्टाफ़ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और ओपीडी का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

लगाए गए हैं ये प्रतिबंध

धुंध के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पहले ही दर्जनों दुकानों, मैरिज हॉल और रेस्तरां को सील कर दिया है पाकिस्तान के पेशावर, खैबर पख्तूनख्वां इलाक़े में भी हेल्थ इमरजेंसी लागू की गई है. इस लॉकडाउन के दौरान बस सेवाएं, स्कूल यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा होटल रेस्टोरेंट आठ बजे रात के बाद नहीं चलेंगे और सभी प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में 'गैस चैंबर' जैसे हालात, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू करने का फैसला

पाकिस्तान के कुछ शहरों में आर्टिफिशियल बारिश की कोशिश की गई. अज़रबैजान में COP 29 के दौरान पाकिस्तान ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement