Advertisement

'इमरान खान पर नहीं हुई थी फायरिंग, घायल होने की बात झूठी', पाकिस्तान के गृह मंत्री का दावा

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि इमरान को चार गोलियां नहीं लगी थी. उनके चोटिल होने की कहानी भी झूठी है. इमरान पर हमले की जांच को लेकर भी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सवाल उठाए हैं. पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के डीपीओ ने गृहमंत्री के सवालों का जवाब दिया है.

हमला के बाद इमरान खान को ले जाते हुए हमला के बाद इमरान खान को ले जाते हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद पर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. लाहौर के शौकत खानम अस्पताल से शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए इमरान ने हमले को लेकर सीधे तौर पर तीन लोगों पर आरोप लगाया. इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ मेजर-जनरल फैसल नासिर ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. 

Advertisement

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि इमरान को चार गोलियां नहीं लगी थी. उनके चोटिल होने की कहानी भी झूठी है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई के लॉन्ग मार्च पर हुए हमले की पुलिस जांच से पता चला है कि संदिग्ध नवीद नशे का आदी है और घटना के संबंध में उसके बयान 'संदिग्ध' हैं.  

पाक के गृह मंत्री ने उठाए जांच पर सवाल 

इमरान खान पर हमले की जांच को लेकर भी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी को पीटीआई कार्यकर्ता की मदद से गिरफ्तार किया गया था. उसका बयान गुजरात के थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन इस मामले की प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं की गई है. यह किस तरह की जांच है? जो प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही शुरू हो चुकी है.  

Advertisement

गुजरात पुलिस ने दिया गृहमंत्री को जवाब 

पाक गृहमंत्री के सवाल पर गुजरात जिले के डीपीओ गजनफर शाह ने कहा कि घटना के आसपास की सभी छतों की जांच के बाद हमें कोई गोली नहीं मिली, जिसकी वजह से कहा जा सके कि इसे कहां से दागा गया. इस हमले में कुल 11 गोलियां चलाई गईं, जिनके खाली खोखे नीचे पाए गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एफआईआर के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया था. 

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा 

काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) समेत प्रमुख जांच एजेंसियों से पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि पहले उसने मस्जिद की छत से पीटीआई अध्यक्ष पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन नमाज के कारण उसे वहां जाने नहीं दिया गया. आरोपी बाईपास रोड के रास्ते अपराध स्थल पर पहुंचा, जहां उसने मार्च में भाग लेने वाले लोगों को लाउडस्पीकर पर बजने वाले पार्टी के गाने को बंद करने के लिए कहा.  

सेना ने आरोपों को बताया निराधार 

वहीं इमरान के आरोपों को सेना के सीनियर अधिकारी ने निराधार बता दिया है. सेना का कहना है कि पाकिस्तानी सेना का बेहद पेशेवर और अनुशासित संगठन पर गर्व है. सेना के अधिकारी ने कहा कि अगर निजी स्वार्थों की वजह से सेना के सम्मान, सुरक्षा और प्रतिष्ठा को धूमिल किया जाएगा तो वो अपने अधिकारियों और सैनिकों की रक्षा करेगी, चाहे कुछ भी हो. सेना ने सरकार से मामले की जांच करने और मानहानि के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने को कहा है.  

Advertisement

3 नवंबर को हुआ था इमरान पर हमला 

गौरतलब है कि इमरान खान गुरुवार यानी 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर आजादी मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान जब उनका ये कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था, तभी हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें इमरान खान समेत कई लोग घायल हो गए. इसमें एक शख्स की मौत भी हो गई. घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई गई है. इसके बाद से इमरान लगातार पाकिस्तान सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement