Advertisement

पीएम रहते हुए इमरान ने 18 करोड़ में बेच दिया था तोहफे में मिला नेकलेस, अब होगी जांच

पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होते ही इमरान खान की मुसीबत बढ़ने जा रही है. उनके खिलाफ 18 करोड़ में नेकलेस बेचने की वजह से जांच होने वाली है. ये नेकलेस उन्होंने पीएम रहते बेचा था.

पूर्व पीएम इमरान खान पूर्व पीएम इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • इमरान खान के खिलाफ FIA की जांच
  • सहयोगी बोले- सभी आरोप बेबुनियाद हैं

पाकिस्तान में जब से नई सरकार का गठन हुआ है, पूर्व पीएम इमरान खान की मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. अब उनके खिलाफ एक और मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें तोहफे में एक नेकलेस मिला था, अब उसी नेकलेस को लेकर बवाल है और जांच होने जा रही है.

Advertisement

दरअसल बताया गया है कि इमरान खान को पीएम रहते हुए किसी से तोहफे में  एक कीमती नेकलेस मिला था. अब पाकिस्तानी नियमों के अनुसार तोहफे में मिला वो नेकलेस सीधे 'तोशखाना' (State Gift Store) में जाना चाहिए था. लेकिन आरोप ये है कि इमरान खान ने उसे तोशखाना में रखने के बजाय अपने करीबी माने जाने वाले जुल्फी बुखारी के माध्यम से लाहौर में एक जौहरी को बेच दिया था. तब ये सौदा 18 करोड़ रुपये में किया गया था. अब इसी मामले में इमरान खान बुरा फंस गए हैं.

फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ऑफ पाकिस्तान (FIA) इस मामले की जांच करने जा रही है. लेकिन जांच शुरू होने से पहले ही जुल्फी बुखारी ने खुद को इस विवाद से दूर करने का प्रयास किया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जुल्फी बुखारी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बता दिया है. उनकी मुताबिक किसी भी तरह के हार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.

Advertisement

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई प्रधानमंत्री पाकिस्तान में गिफ्ट अपने पास रखना भी चाहे तो उसे उसकी आधी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा कर वो उस तोहफे को अपनी संपत्ति बता सकते हैं. लेकिन इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने सिर्फ कुछ लाख रुपये ही जमा करे और उस नेकलेस को बेच दिया. ऐसे में पहले से कई चुनौतियों से गुजर रहे इमरान खान के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है.

पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी के लिए वहां पर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बना दिया गया है. उनके सत्ता में आते ही इमरान खान और उनके करीबियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में मुसीबत कम होने के बजाय इमरान के लिए बढ़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement