Advertisement

इमरान खान आज रात पाकिस्तान को करेंगे संबोधित, मंत्री फवाद चौधरी ने दी जानकारी

इमरान खान सरकार में सहयोगी रही MQM-P ने विपक्षी पार्टियों के साथ समझौता किया है. इसके बाद ही इमरान सरकार में MQM-P के दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. MQM-P के पास 7 सीटें हैं.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो- पीटीआई) पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • इमरान खान को एक और झटका
  • सहयोगी MQM-P ने किया विपक्ष के समर्थन का ऐलान

फ्लोर टेस्ट से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार रात देश को संबोधित करेंगे. इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. हालांकि, इससे पहले बुधवार को भी इमरान खान ने देश को संबोधित करने का ऐलान किया था. हालांकि, पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा से मुलाकात के बाद उन्होंने फैसला बदल दिया था.

उधर, फ्लोर टेस्ट से पहले ही नंबर गेम में इमरान खान की पार्टी विपक्ष से पीछे होती नजर आ रही है. दरअसल, मौजूदा सरकार में सहयोगी रही MQM-P का ऐलान इमरान खान का खेल बिगाड़ती नजर आ रही है. 

Advertisement

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 3 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है. लेकिन माना जा रहा है कि इससे पहले ही इमरान खान के पास बहुमत नहीं बचा है. नेशनल असेंबली में अब विपक्ष पर पीटीआई से ज्यादा सांसदों का समर्थन है. वहीं, इमरान खान की पार्टी पर 164 सांसदों का समर्थन रह गया है. 

दरअसल, MQM-P ने विपक्षी पार्टियों के साथ समझौता किया है. इसके बाद ही इमरान सरकार में MQM-P के दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. अब MQM-P ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के समर्थन का ऐलान कर दिया है. 

MQM-P के साथ विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) चीफ मौलाना फजलुर रहमान और पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी ने भी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. 
 
क्या है पाकिस्तान की संसद का मौजूदा गणित?

Advertisement

पाकिस्तान में कुल सीटें- 342, बहुमत के लिए 172 की जरूरत 

इमरान सरकार के पास

PTI 155
PMLQ 4
GDA 3
AML 1
BAP 1
कुल- 164

विपक्ष बहुमत से आगे आ रही नजर

PML-N 84
PPP 56
MMA 14
BAP 4
BNP-M 4
निर्दलीय 4
ANP 1
JWP 1
JI 1
MQM-P 7
PML-Q 1
कुल 177

MQM नेता फैसल सब्जवारी ने ट्वीट किया, MQM और विपक्षी दलों के साथ समझौता फाइनल हो गया है. वहीं, बिलावल भुट्टों ने भी ट्वीट कर लिखा, बधाई पाकिस्तान. MQM और संयुक्त विपक्ष के बीच समझौता फाइनल हो गया है. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement