Advertisement

'इमरान का डाइट प्लान, सियासत और सेना के मसले...', सब कंट्रोल करती थीं बुशरा बीबी, लीक डायरी ने खोले बनी गाला के राज!

पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी द्वारा लिखी गई एक कथित डायरी सामने आई है जिसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. इस डायरी से साफ होता है कि बुशरा बीबी का इमरान की जिंदगी में किस कदर दखल था.

इमरान खान और बुशरा बीबी इमरान खान और बुशरा बीबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

तोशाखाना मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी एक बार फिर सुर्खियों में है. बुशरा बीबी की एक कथित डायरी के सामने आने के बाद पाकिस्तान के राजनीतिक जगत में हंगामा मचा हुआ है और इस डायरी के सामने आने के बाद कई राजों से भी पर्दा उठा है. कहा जा रहा है कि यह डायरी अभी पाकिस्तानी जांच एजेंसी के पास है. बुशरा बीबी की डायरी में इमरान खान के डाइट प्लान तक लिखे हैं.

Advertisement

इमरान के हर फैसले पर बुशरा की छाप

इस डायरी से खुलासा होता है कि बुशरा बीबी का इमरान खान के राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में किस कदर प्रभाव था. द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, डायरी में देश के मामलों में महत्वपूर्ण निर्णयों पर रिपोर्टिंग और इमरान खान के कार्यों को लेकर कई बातों का जिक्र किया गया है. इस डायरी में सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि इमरान खान का हर फैसला उनकी पत्नी बुशरा बीबी से प्रभावित होता था. बनी गाला (इमरान खान के घर) में उनके उठने, सोने, खाने पीने पर तक पर बुशरा बीबी की दकियानूसी सोच हावी थी. डायरी के मुताबिक वह इमरान खान को कलमा पढ़ने के लिए कहती थी और वो पत्नी की बात मानते थे. 

जनरल बाजवा थे 'मामू'

इस कथित डायरी के पन्ने अनगिनत प्रविष्टियों से भरे हुए थे. एक प्रविष्टि से साफ होता है कि शक्तिशाली संस्थानों पर बुशरा बीबी का अजीबोगरीब प्रभाव था. रिपोर्ट के अनुसार, डायरी में उसे न केवल न्यायपालिका बल्कि सशस्त्र बलों और सरकार के भीतर कब, कैसे और किस पर दबाव डालना है, यह तय करने की तरकीब तक बताई गई है. पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा को डायरी में "मामू" के रूप में संदर्भित किया गया है.

Advertisement

डायरी से मिली अन्य जानकारियों से साफ है कि बुशरा बीबी ने अपने पति को किस तरह निर्देशित किया और इमरान खान ने कितने आज्ञाकारी ढंग से उनकी सलाह का पालन किया. डायरी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के रूप में इमरान के कार्यकाल के दौरान न्यायपालिका और सैन्य मामलों पर जो भी महत्वपूर्ण रणनीतिक निर्णय लिए, उन पर बुशरी बीबी की छाप थी.

कैद में थे इमरान

इस डायरी को पढ़ने से साफ होता है कि इमरान खान का दिल और दिमाग कई सालों से कैद रहा.डायरी के मुताबिक, दिमागी आजादी औऱ कौमी आजादी की बात करने वाले इमरान खान खुद किसी की कैद में थे. वो सब कुछ बुशरा बीबी के कहने पर करते थे, यहां तक कि इमरान खान का हर फैसला उनकी पत्नी बुशरा बीबी से प्रभावित होता था और वो महज एक कठपुतली बनकर रह गए थे.

जेल में जाकर इमरान से मिली थी बुशरा

आपको बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) तोशाखाना मामले में अटक जेल में बंद हैं. बीते शनिवार को हुई इमरान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार पत्नी बुशरा बीबी ने उनसे मुलाकात की. बुशरा बीते गुरुवार को अटक जेल पहुंची थीं.बुशरा ने आधे घंटे तक इमरान से मुलाकात की. बुशरा बीबी ने बताया कि इमरान साहब पूरी तरह से ठीक हैं लेकिन उन्हें सी कैटेगरी की जेल में रखा गया है. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें उनकी लीगल टीम से मिलने नहीं दिया जा रहा. हम शुक्रवार को इस मामले को हाईकोर्ट में उठाएंगे. बुशरा (48) पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. वह इमरान खान की तीसरी पत्नी है.

Advertisement

इमरान के 5 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

इमरान खान पर चुनाव आयोग ने पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान को पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया है. इमरान खान ने तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि 'ट्रायल कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें सजा दिया जाना न्यायाधीश का पक्षपाती फैसला था. यह पूरी तरह निष्पक्ष सुनवाई के चेहरे पर तमाचा है. इसके साथ ही यह न्याय व उचित प्रक्रिया का मजाक उड़ाने जैसा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement