Advertisement

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व PM इमरान खान तीन सीटों से लड़ेंगे चुनाव, अगले साल 8 फरवरी को हैं चुनाव

पाकिस्तान में आठ फरवरी 2024 को आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में पड़ोसी मुल्क में सियासत गरमा गई है. इस बीच जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने ऐलान किया है कि इमरान तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST

पाकिस्तान में अगले साल आठ फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ी खबर आई है. रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान तीन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ये जानकारी दी है.

पीटीआई नेता अली जफर ने कहा कि इमरान खान आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ेंगे. वह तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान के चुनाव लड़ने पर पांच साल की रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया था. लेकिन वह कई मामलों में जेल में बंद हैं. 

Advertisement

क्या है तोशाखाना मामला?

तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है. नियमों के तहत किसी दूसरे देशों के प्रमुखों या गणमान्य लोगों से मिले उपहारों को तोशाखाना में रखना जरूरी है.

इमरान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे. उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था. लेकिन इमरान ने बाद में तोशाखाना से इन्हें सस्तें दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे पर बेच दिया. 

नौ अगस्त को पाकिस्तानी संसद भंग

देश में नौ अगस्त की आधीरात को पाकिस्तान की संसद भंग कर दी गई थी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर आधीरात में भंग कर दी थी. इसके साथ ही शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था. संसद को भंग करने को लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि नेशनल असेंबली को संविधान के आर्टिकल 58 के तहत भंग किया गया है. संसद का पांच साल का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर 12 अगस्त को खत्म होना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement