Advertisement

पेंशन ना मिलने पर रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने की सुसाइड की कोशिश, दोनों पैर टूटे

पाकिस्तान में रेलवे के एक सेवानिवृत बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की है. बुजुर्ग कई महीनों से पेंशन न मिलने से परेशान था और अक्सर रेलवे हेडक्वार्टर के चक्कर लगाता था ताकि उसके पैसे उसे मिल जाए. लेकिन जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो वो रेलवे हेडक्वार्टर की सबसे ऊपरी मंजिल से नीचे कूद गया.

पाकिस्तान में शख्स ने पेंशन न मिलने पर जान देने की कोशिश की (Representative Image- Reuters) पाकिस्तान में शख्स ने पेंशन न मिलने पर जान देने की कोशिश की (Representative Image- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • पाकिस्तान में पेंशन की रकम न मिलने से सेवानिवृत कर्मचारी परेशान
  • रेलवे के पूर्व कर्मचारी ने की जान देेने की कोशिश
  • जान तो बची लेकिन टूट गए पैर

बदहाल आर्थिक स्थिति से जूझ रहा पाकिस्तान अपने सरकारी कर्मचारियों को पेंशन और जनरल प्रोविडेंट के पैसे तक नहीं दे पा रहा जिससे लोग बेहद निराश हैं. पाकिस्तान रेलवे ग्रेड-4 के एक कर्मचारी ने इससे परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. रॉबिन नाम का बुजुर्ग व्यक्ति पेंशन की रकम न मिल पाने के कारण बेहद परेशान था. निराशा में उसने रेलवे मुख्यालय की इमारत से कूदकर जान देने की कोशिश की जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए.

Advertisement

पाकिस्तान के अखबार, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग कई वर्षों से रेलवे में कार्यरत था. आसमान छूती महंगाई के बीच पिछले कई महीनों से उसे अपने पेंशन के पैसे नहीं मिले थे.

रॉबिन अपनी पेंशन के लिए और उसमें हो रही देरी की जानकारी के लिए अक्सर रेलवे मुख्यालय आया करता था. लेकिन रेलवे के अधिकारी उसे कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं देते थे. पेंशन में हुई देरी और अधिकारियों के ठंडे रवैये से परेशान होकर बुजुर्ग रेलवे मुख्यालय के ऊपरी मंजिल पर जाकर नीचे कूद गया जिसमें उसकी जान तो बच गई लेकिन दोनों पैर टूट गए.

पाकिस्तान में हुई इस घटना ने लोगों का ध्यान उन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तरफ खींचा है जो महीनों से अपने पेंशन के इंतजार में हैं. इसमें निम्न आय वर्ग के लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है.

Advertisement

पाकिस्तान सरकार ने लाखों लोगों की पेंशन रोका

सूत्रों के अनुसार, देश भर के लगभग 150,000 रेलवे पेंशनभोगियों को अभी तक उनके पैसे नहीं दिए गए हैं. जो कर्मचारी फिलहाल कार्यरत हैं, उन्हें भी महीनों से सामान्य भविष्य निधि (GPF) के पैसे नहीं मिले हैं.

देश भर में रेलवे के आठ मंडलों से संबंधित ग्रेड 1 से लेकर 21 तक के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पेशन की राशि नहीं दी जा रही है. इन डिवीजनों में मुल्तान, कराची, क्वेटा, पेशावर, सुक्कुर और रावलपिंडी शामिल हैं.

विधवा और अन्य दूसरे पेंशनभोगी रोजाना पेंशन ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं और प्रशासन उनको आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है.

रेलवे लेखा विभाग और बैंकों के बीच पेंशनभोगी शटलकॉक बनकर रह गए हैं. जब वे अपने पेंशन की जानकारी के लिए बैंक जाते हैं तब उन्हें बताया जाता है कि उनके पेंशन की रकम रेलवे द्वारा भेजी नहीं गई. इसके बाद जब वे रेलवे लेखा विभाग में जाते हैं तो उन्हें एक नया बहाना दे दिया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement