Advertisement

पाकिस्तान में जैश के खिलाफ कार्रवाई, 6 आतंकवादी गिरफ्तार

भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के बीच पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनको आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर है.

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर (Courtesy- aajtak.in) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर (Courtesy- aajtak.in)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

भारत समेत अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पाकिस्तान में खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इनको प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर है, जिसको संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है.

Advertisement

आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने पर रोक लगाने के लिए वैश्विक समुदाय लगातार पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है. जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर पर वैश्विक स्तर पर बैन भी लग चुका है.

बुधवार को पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने बताया कि उसने आतंकवाद के लिए पैसा जुटाने के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और लाहौर से करीब 130 किमी दूर गुजरांवाला में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी रोधी विभाग की टीम ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी जैश-ए-मोहम्मद के एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुई. इनके पास से लाखों रुपये बरामद किए गए हैं.

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. इस सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी.

Advertisement

इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की थी और भारतीय क्षेत्र में बम गिराए थे, जिसका भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को भी मार गिराया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसको उड़ा रहे पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे. वहां पाकिस्तानी सेना ने उनको पकड़ लिया था, लेकिन बाद में भारत के दबाव के बाद छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement