Advertisement

पाकिस्तान: BLA ने ली कलात में हुए IED अटैक की जिम्मेदारी, 5 सैनिकों की हुई थी मौत

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 24 मार्च से हरबोई और आसपास के इलाकों में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी. उसके लड़ाकों ने काफिले को सफलतापूर्वक निशाना बनाया.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (फाइल फोटो) बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (फाइल फोटो)
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के कलात में हुए IED हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA)  ने ली है. मंगलवार को हुए इस हमले में पाकिस्तान सेना के पांच सैनिक मारे गए थे. यह अटैक कलात के हरबोई इलाके में हुआ है. बीएलए ने प्रवक्ता जीयंद बलूच के हवाले से एक बयान जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना पर हाल ही में हुए हमले का ब्यौरा दिया गया है.

Advertisement

BLA ने  दावा किया कि उसके सदस्यों ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले में एक वाहन पर रिमोट-नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हमला किया.

बीएलए ने क्या-क्या कहा?

ग्रुप का दावा है कि विस्फोट में पांच पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों की तत्काल मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें मेजर रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है. बीएलए ने आगे दावा किया कि विस्फोट में टारगेट किया गया वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया.

बीएलए के बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 24 मार्च 2025 से हरबोई और आसपास के इलाकों में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी. समूह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने काफिले को सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जिससे सेना को अगले दिन पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग, गोलीबारी और रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म... BLA के इस दावे ने उड़ा दिए थे PAK सेना के होश

हताहतों और पीछे हटने के दावों की अभी तक स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है, और बीएलए के बयान में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के किसी आधिकारिक बयान का हवाला नहीं दिया गया है. 10 मार्च के बाद से यह बीएलए द्वारा किया गया तीसरा बड़ा हमला है, जब जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था और 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मौत हो गई थी. जैसा कि बीएलए ने दावा किया था और पिछले हफ्ते नोशकी में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement