Advertisement

कराची हमलाः पुलिस अफसरों की ड्रेस में थे आतंकी, ग्रेनेड फेंककर घुसे

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि चारों आतंकियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक की मौत हो गई है. साथ ही तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

  • कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमला
  • चारों आतंकी ढेर, फायरिंग में पांच लोगों की भी मौत

पाकिस्तान स्थित कराची के पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि चारों आतंकियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक की मौत हो गई है. साथ ही तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

कराची पुलिस का कहना है कि आतंकियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलाबारी करते हुए इमारत में घुस रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने मेन गेट पर ही दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि दो आतंकी स्टॉक एक्सचेंज के हाल में मारे गए हैं. आतंकीयों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं.

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकी ढेर, पांच नागरिकों की भी मौत

जियो टीवी से बात करते हुए कराची के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी आतंकवादी मार गिराए गए हैं. रेंजर्स और पुलिस अधिकारी इमारत में घुस गए हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं. आईजी के अनुसार, हमलावरों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने थे, जो वो ऑफ-ड्यूटी में पहनते हैं.

Advertisement

कराची पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया और एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें संभवत: विस्फोटक थे. वहीं, सिंध रेंजर्स ने कहा कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

सीटीडी के राजा उमर खट्टब का कहना है कि आतंकी जिस कार से आए थे, उसके मालिक की तलाश शुरू हो गई है. उसके साथ ही पाकिस्तानी एजेंसियों ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कराची पुलिस ने हमलावरों के पास से एके -47 राइफलें, हैंड ग्रेनेड, मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement