Advertisement

PAK: लाहौर सुसाइड अटैक में 4 आर्मी जवानों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार सुबह ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में लगभग 6 लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि इनमें पाकिस्तानी सेना के 4 जवान भी शामिल हैं. धमाके में 22 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

लाहौर में सुसाइड हमला लाहौर में सुसाइड हमला
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार सुबह ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में लगभग 6 लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि इनमें पाकिस्तानी सेना के 4 जवान भी शामिल हैं. धमाके में 22 लोगों के घायल होने की भी खबर है. धमाके को सुसाइड अटैक बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना को मद्देनज़र रखते हुए ही किया गया था.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ब्लास्ट वैन में सिलेंडर के कारण हुआ, जिसके कारण आस-पास की गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. धमाके के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement