
पाकिस्तान में सरकार भले बदल गई है, लेकिन वहां अब भी अस्थिरता का माहौल है. आम आदमी पाकिस्तान में किन दिक्कतों का सामना कर रहा है, इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने ट्वीट किया है. पाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर रहे मोहम्मद हफीज ने ट्वीट कर बताया है कि उनके देश में इस वक्त पेट्रोल और कैश दोनों की भारी कमी है.
मोहम्मद हफीज ने कहा, 'लाहौर के किसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं है. एटीएम मशीनों में कैश नहीं है. राजनीतिक फैसलों की वजह से आम आदमी को क्यों सहना पड़ता है.'
हफीज ने आगे पूर्व सीएम इमरान खान, सीएम शहबाज शरीफ, मरियम नवाज शरीफ, बिलावल अली भुट्टो को टैग किया है.
मोहम्मद हफीज ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. ऑलराउंडर हफीज ने करीब 18 साल क्रिकेट खेला था.
पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा संकट
पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से जूझ रहा है. पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तान तेल बचाने के लिए कर्मचारियों को ज्यादा छुट्टियां देने का प्लान बना रहा है. माना जा रहा है कि ऐसा करने से 2.7 बिलियन डॉलर (सालाना) की विदेशी मुद्रा बचाया जा सकता है.
लगाये जा रहे अनुमानों के मुताबिक, हर हफ्ते का एक वर्किंग डे पाकिस्तान पर 642 मिलियन डॉलर का बोझ डालता है. इसमें माल ढुलाई और परिवहन शामिल नहीं है.
पाकिस्तान में पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा बचाने के लिए 38 विदेशी सामाना पर बैन लया था. इसमें विदेशी मोबाइल फोन, पास्ता, जैम आदि को लग्जरी प्रोडक्ट बताकर इनका इंपोर्ट बैन किया गया था.Live TV