Advertisement

पाकिस्तान की संसद में भारत की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, PAK सांसद ने अपने देश को दिखाया आईना

पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान पार्टी के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि कराची की स्थिति ऐसी है कि जब दुनिया चांद पर जा रही है. हमारे यहां बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं. टीवी स्क्रीन पर एक तरफ भारत के चांद पर पहुंचने की खबर आती है तो दो सेकंड बाद दूसरी स्क्रीन में खबर आती है कि कराची में एक बच्चा खुले गटर में गिरकर मर गया. ये हर तीसरे दिन की खबर है. 

पाकिस्तान के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल पाकिस्तान के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल (Syed Mustafa Kamal) ने संसद में भारत के चंद्रयान-3 का जिक्र कर अपने ही देश को आईना दिखाने का काम किया है. 

उन्होंने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन कराची के बच्चे अभी भी खुले गटर में गिरकर दम तोड़ रहे हैं. 

Advertisement

कमाल ने संसद में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि कराची पाकिस्तान का रेवेन्यू इंजन है. देश में दो सीपोर्ट हैं, जो कराची में हैं. ये शहर पाकिस्तान का ही नहीं बल्कि मध्य एशिया और अफगानिस्तान तक का गेटवे है. हमारे देश को 68 फीसदी रेवेन्यू अकेले कराची से मिलता है. लेकिन फिर भी कराची की दिक्कतें कम नहीं हो रही. 

क्या हैं कराची की दिक्कतें?

उन्होंने कराची की उपलब्धियां गिनाते हुए इस शहर की दिक्कतों का भी जिक्र कर कहा कि पिछले 15 सालों में कराची को एक कतरा नया पानी नहीं दिया गया. और जो पानी आता है, उसे टैंकर माफिया चोरी कर लेते हैं. उस पानी को चोरी कर कराचीवासियों को बेचा जाता है. आज कराची में 49 हजार स्कूल हैं लेकिन एक रिपोर्ट मेों इनमें से 11 हजार स्कूलों को घोस्ट स्कूल बताया गया है. कराची के 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 2.62 करोड़ है. 

Advertisement

उन्होंने संसद में कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि भारत चांद पर पहुंच गया है, जबकि हमारे यहां बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं. टीवी स्क्रीन पर एक तरफ भारत के चांद पर पहुंचने की खबर आती है तो दो सेकंड बाद दूसरी स्क्रीन में खबर आती है कि कराची में एक बच्चा खुले गटर में गिरकर मर गया. ये हर तीसरे दिन की खबर है. 

पिछले साल 23 अगस्त को भारत के चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर के चंद्रमा की सतह पर उतरने के साथ ही इबारत ने इतिहास रच दिया था. चंद्रयान-3 ने चांद के साउथ पोल पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग की थी. इसके साथ ही भारत दुनिया के उन चार देशों में शामिल हो गया था, जिसने चांद के इस हिस्से पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement