Advertisement

इमरान सरकार के मंत्री ने आजमाया 'कप्तान का प्लान बी', चंद लम्हों में चित हो गया विपक्ष

Imran Khan after no-trust vote dismissed: पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया है. विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज
  • इमरान के मंत्री फवाद हुसैन ने 'प्लान बी' को आजमाया

पाकिस्तान में मचे सियासी संकट के बीच नई राजनीतिक लड़ाई छिड़ गई है. 'कप्तान का प्लान बी' सफल हो गया है. रविवार को नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने 'प्लान बी' को आजमाया और विपक्ष चंद लम्हों में चित हो गया.

नेशनल असेंबली में फवाद हुसैन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव आम तौर पर एक लोकतांत्रिक अधिकार है. संविधान के अनुच्छेद 95 के तहत अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया है, लेकिन दुर्भाग्य से ये एक विदेशी सरकार द्वारा सत्ता परिवर्तन के लिए एक प्रभावी ऑपरेशन है. चंद लम्हों के उनके संबोधन के बाद नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कार्यवाही स्थगित कर दी. डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया. साथ ही कहा कि ये असंवैधानिक है. 

Advertisement

क्या इमरान खान को पाकिस्तान के PM पद से हटाना चाहता है अमेरिका?

बता दें कि बीते दिनों पहले इमरान खान सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ये सनसनीखेज दावा किया था कि पीएम इमरान खान की हत्या हो सकती है और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी साजिश रचे जाने की जानकारी मिली है. ऐसी रिपोर्ट्स मिलने के बाद इमरान खान की सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया था. इससे पहले पीटीआई के नेता फैसल वावडा ने भी ऐसा ही दावा किया था.

अमेरिका ने कहा था- हमारा कोई रोल नहीं

खुद इमरान खान ने भी सत्ता से हटाने की साजिश में विदेशी ताकत के शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने नेशनल असेंबली सदस्यों और पत्रकारों से एक चिट्ठी भी शेयर की थी. उनके इस आरोप के बाद अमेरिका ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. इमरान के इल्जाम के बाद यूएस की तरफ से साफ कहा गया था कि इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में उनका कोई रोल नहीं है.

Advertisement

सीक्रेट प्लान का खुला राज!

एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि उनके पास एक से ज्यादा प्लान मौजूद हैं. वे कहते हैं कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक कप्तान के पास तो हमेशा से ही एक से ज्यादा प्लान रहते हैं. मेरे पास भी एक प्लान है. अल्लाह ने चाहा तो हम जीतने वाले हैं. सदन में मैं उनके प्रस्ताव को हरा दूंगा, लेकिन इमरान ने अपने प्लान का खुलासा नहीं किया था. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पिक्चर साफ हो गई है कि इमरान का ये सीक्रेट प्लान था.  

इमरान खान का बड़ा फैसला, संसद भंग करने की सिफारिश

चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं: इमरान खान

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेजी है. चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं. बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें. मैं अपनी कौम को आज कहता हूं कि आप चुनाव की तैयारी करो मुल्क से जो इतनी बड़ी साजिश की जा रही थी वो आज फेल हो गई.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष, स्पेशल बेंच करेगी सुनवाई

प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया है. कहा जा रहा है कि 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. ऐसे में कह सकते है कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement