Advertisement

शहबाज के मंत्री ने बताया- कब पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ? कहा- बिलावल होंगे विदेश मंत्री

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान के बेदखल होने और पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ की ताजपोशी के बाद से ही नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. अब शहबाज सरकार में मंत्री मियां जावेद लतीफ ने बताया है कि नवाज कब पाकिस्तान आएंगे.

नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • ईद के बाद पाकिस्तान वापस लौटेंगे नवाज शरीफ
  • नवाज से मिलने लंदन गए बिलावल भुट्टो जरदारी

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई के बाद अब सियासी हालात बदल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लीम लीग नवाज ने सरकार बनाई और उनके भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बन गए. पाकिस्तान की सत्ता पर शहबाज शरीफ की ताजपोशी के साथ ही तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का लंदन से लौटना तय माना जा रहा था लेकिन इसे लेकर केवल अटकलें ही लगाई जा रही थीं.

Advertisement

अब पीएमएलएन के नेता मियां जावेद लतीफ ने कहा है कि नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे. मियां जावेद लतीफ, शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनाए गए हैं. लतीफ की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पीएमएलएन कोर्ट पर भरोसा करती है और इसके निर्णय को स्वीकार करेगी. 72 साल के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संविधान और कानून के मुताबिक अपने खिलाफ दायर केस का सामना करेंगे.

नवगठित शहबाज सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर जावेद लतीफ ने कहा है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने मंत्री बनाए जाने के लिए बिलावल भुट्टो जरदारी का नाम आगे बढ़ाया है. बिलावल भुट्टो जरदारी अगले विदेश मंत्री होंगे.

उन्होंने कहा कि बिलावल लंदन से लौटने के बाद मंत्री पद की शपथ लेंगे. पीपीपी के महासचिव फरहतुल्लाह बाबर ने भी बिलावल के लंदन जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि नवाज शरीफ से मिलकर गठबंधन सरकार और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए बिलावल भुट्टो लंदन गए हैं.

Advertisement

बता दें कि इसी साल फरवरी में नवाज शरीफ का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था. इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने नवाज शरीफ का पासपोर्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया था. अब शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद गृह मंत्रालय ने नवाज शरीफ और उनके रिश्तेदार इशाक डार का पासपोर्ट रिन्यू करने के निर्देश दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement