Advertisement

पाकिस्तान: हीरों का हार, बुशरा बीवी की शिकायत और PM हाउस की करप्शन कथा... आसिम मुनीर से इमरान की अदावत पुरानी

आसिम मुनीर के पाकिस्तान के आर्मी चीफ बनते ही उनके इमरान खान के साथ खटास भरे संबंधों पर चर्चा होने लगी है. बतौर ISI चीफ आसिम मुनीर ने तब के पाक पीएम इमरान खान को कहा था कि बनीगला में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो उनके इमेज के लिए ठीक नहीं है.

आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच टकराव पहले हो चुका है. ( फोटो- आजतक) आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच टकराव पहले हो चुका है. ( फोटो- आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

'हीरे बड़े सस्ते होते हैं, कोई महंगी चीज की बात करो...', इस साल सितंबर में जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान से उनकी पत्नी को कथित तौर पर मिले हीरों के हार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने यही जवाब दिया. 

पाकिस्तान की पब्लिक के सामने एक रहस्यमयी खातून के तौर पर रहने वाली इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी को कथित तौर पर मिले हीरों के हार का मुद्दा एक बार फिर तब चर्चा में आ गया जब लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ बनाने की घोषणा हुई. 

Advertisement

बनीगला की करप्शन कहानियां और इमरान को बेशुमार टेंशन

हीरों का हार, बिजनेस टायकून का बुशरा बीवी को गिफ्ट, बनीगला की करप्शन कहानियां और इमरान को बेशुमार टेंशन. पूछा जा सकता है कि इनका आसिम मुनीर से क्या कनेक्शन है? जी हां इनका आसिम मुनीर से कनेक्शन है? बतौर खुफिया एजेंसी ISI अपने देश के नेताओं की निजी जिंदगी में भी ताक-झांक करती रहती है. 

ये मामला 2019 का है. तब आसिम मुनीर ISI चीफ थे. इमरान खान ने ही उन्हें इस पोस्ट पर तैनात किया था. पाकिस्तान में सेना और ISI का नेताओं की जिंदगी पर कितना दखल है इसका इस बात से पता चलता है कि ISI तत्कालीन पीएम इमरान खान के निवास बनीगला में चल रही गतिविधियों की जासूसी कर रहा था. 

बुशरा की शिकायत लेकर इमरान खान के पास पहुंचे मुनीर

Advertisement

आसिम मुनीर की जासूस निगाहों ने बनीगला के आस-पास नजर दौड़ाई तो उन्हें कथित तौर पर हैरतअंगेज सच्चाई पता चली. आसिम मुनीर ने इन शिकायतों की लिस्ट बनाई और चले आए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के पास. आसिम मुनीर ये भी जानते थे कि जिसके खिलाफ चार्ज लेकर वे इमरान के पास जा रहे हैं वो फर्स्ट लेडी बुशरा बीवी हैं.    

तत्कालीन ISI चीफ आसिम मुनीर बुशरा मनेका के खिलाफ डोजियर लेकर इमरान के पास पहुंचे. आसिम मुनीर ने इमरान खान को बताया कि उनकी पत्नी बुशरा मनेरा को पाकिस्तान के बिजनेस दिग्गज रियाज मलिक ने हीरों का हार तोहफे में दिया है. बतौर पीएम की पत्नी उनके लिए ये उपहार लेना गैरकानूनी था.

बनीगला में फरहत शहजादी की सेटिंग-गेटिंग

द न्यूज, पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार आसिम मुनीर ने इमरान खान के सामने एक ऐसी महिला का नाम लिया जो बनी गला में रहकर सेटिंग-गेटिंग का काम कर रही थीं. ये महिला थीं फरहत शहजादी. फरहत को फराह खान और फराह गोगी के नाम से जाना जाता है. फरहत बुशरा बीवी की खास सहेली हैं. आसिम मुनीर ने इमरान को बताया कि फरहत शहजादी उनके प्रभावों का इस्तेमाल कर प्रभावशाली लोगों से डीलिंग कर रही है और बेशुमार दौलत कमा रही हैं. 

Advertisement

पति इमरान खान की सरकार में मालामाल हुईं बुशरा बीबी की सहेली! 4 गुना बढ़ी दौलत, 68 लाख का बैग भी चर्चा में 

पाकिस्तान में चर्चा है कि मुफलिसी के मैदान से अमीरों के सर्किल में शामिल हुई फरहत शहजादी अपने पति के साथ बनी गला में तत्कालीन पीएम इमरान के परिवार के साथ रहने चली आई थीं. पाक मीडिया में चर्चा है कि फरहत शहजादी व्यवसायियों और पावर कॉरिडोर के लिए एक प्रकार से अनौपचारिक लाइजनर बन गई थीं. बताया जाता है कि इमरान की बुशरा बीवी के साथ शादी कराने में फरहत शहजादी का बड़ा रोल था. 

2017 में फरहत ने अपनी संपत्ति 231.6 मिलियन (23 करोड़ 16 लाख ) बताई थी, जो 2021 में बढ़कर 971 मिलियन (97 करोड़ 10 लाख पाकिस्तानी रुपया) हो गई थी. पाकिस्तान के अखबार द ट्रिब्यून के अनुसार 2018 से 2022 के बीच फरहत कई बार दुबई से पाकिस्तान गईं. 

अपनी शिकायत बताते हुए आसिम मुनीर ने इमरान खान को सबूत भी सौंपे और सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि ये उनकी क्लीन इमेज की छवि को भारी नुकसान पहुंचाएगा.  

इसी हीरों के हार पर इमरान से पूछा गया था सवाल 

जिस हीरों के हार की चर्चा हमने सबसे ऊपर की है वो वही डायमंड नेकलेस है जो कथित तौर पर बुशरा बीवी को मिला था. इसी से जुड़ा सवाल पत्रकार द्वारा पूछने पर इमरान खान ने कहा था कि हीरे बड़े सस्ते होते हैं, कोई महंगी चीज की बात करो. स्पष्ट है कि इमरान ने इन आरोपों को खारिज नहीं किया.  

Advertisement

आसिम मुनीर की शिकायत पर क्या हुआ

आसिम मुनीर की शिकायत से तत्कालीन पीएम इमरान खान बेहद खफा हुए. उनकी नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने जून 2019 में ही आसिम मुनीर को ISI के चीफ पद से ही हटा दिया. आसिम मुनीर मात्र 8 महीने ISI के चीफ पद पर रहे. इमरान ने इसके बाद उस अफसर को ISI का चीफ बनाया जिस पर 2018 के चुनाव के दौरान इमरान को पीएम बनाने में मदद करने का आरोप लगा था. ये अफसर थे ले. जनरल फैज हमीद. इमरान ने उन्हें ISI का चीफ बना दिया. 

यही नहीं इमरान ने फरहज शहजादी का बचाव भी किया. इमरान ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पत्नी की सहेली होने की वजह से उनपर राजनीतिक हमला किया जा रहा है. 

वक्त ने करवट लिया, अब मुनीर आर्मी चीफ 

हालांकि 2 से ढाई साल गुजरते गुजरते अब घड़ी की सुइयां वहां तक आ पहुंची है जहां आसिम मुनीर पाकिस्तान के आर्मी चीफ बन चुके हैं और इमरान खान सत्ता से बाहर सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. यही वजह है कि आसिम मुनीर की नियुक्ति को मंजूरी देने से पहले इमरान के विश्वस्त राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इमरान से मिलने लाहौर पहुंचे. इमरान से मशविरा करने के बाद ही उन्होंने आर्मी चीफ के पद पर आसिम मुनीर की नियुक्ति को मंजूरी दी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement