Advertisement

पाकिस्तान में भी सीटों का जुगाड़... टूटने लगे इमरान के सांसद, PMLN-PPP-MQMP में बन सकती है बात

Pakistan Election Result: पाकिस्तान के आम चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो जेल में हैं और चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित हैं, सुर्खियों में आने में कामयाब रहे. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-इंसाफ (PTI) का समर्थन करने वाले स्वतंत्र उम्मीदवारों ने आम चुनावों में 101 सीटें जीतीं. लेकिन पार्टी फिर भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई.

पाकिस्तान में पीएमएलएन ने गठबंधन सरकार के गठन के लिए पीपीपी और एमक्यूएमपी से बात की है. (Reuters Photo) पाकिस्तान में पीएमएलएन ने गठबंधन सरकार के गठन के लिए पीपीपी और एमक्यूएमपी से बात की है. (Reuters Photo)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

पीएमएल-एन, जो पीपीपी और एमक्यूएम-पी के साथ पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, रविवार को संसद में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित पहले स्वतंत्र उम्मीदवार का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित उम्मीदवार वसीम कादिर कल शाम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से मुलाकात के बाद पीएमएल-एन में शामिल हो गए. उन्होंने लाहौर के नेशनल असेंबली-121 निर्वाचन क्षेत्र से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के दिग्गज शेख रोहेल असगर को हराया था. कादिर ने मरियम नवाज से मुलाकात के बाद कहा, 'मैं पीएमएल-एन में शामिल हो गया हूं. क्योंकि यह मेरा घर है'.

Advertisement

पीएमएल-एन के सूत्रों के मुताबिक, पीटीआई समर्थित विजयी उम्मीदवारों के साथ बातचीत चल रही है और अगले 24 से 48 घंटों में ऐसे और उम्मीदवार नवाज शरीफ के खेमे में शामिल होंगे. पीएमएल-एन यह सुनिश्चित करेगा कि वह अधिक से अधिक पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को अपने कैंप में ले आए, ताकि बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पर उसकी निर्भरता कम से कम हो. इस बीच अगली सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों के चल रहे प्रयासों के बीच, रविवार को लाहौर में गतिविधियां तेज हो गईं. नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने बिलावल भुट्टो की पीपीपी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के साथ मुलाकात की.

नवाज शरीफ ने अन्य दलों के साथ सरकार गठन पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए अपने भाई, पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को संपर्क साधने का काम सौंपा है. बता दें कि 8 फरवरी के आम चुनावों के एक दिन बाद, पीएमएल-एन सुप्रीमो ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट अलायंस की तर्ज पर एक राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का संकेत दिया था. डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात, पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ ने पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के आवास पर पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी से मुलाकात की थी. पीपीपी के एक सूत्र ने इस बैठक के बारे में कहा, 'हमने चुनाव के नतीजों और चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की. यह एक संक्षिप्त चर्चा थी, लेकिन जाहिर तौर पर यह सकारात्मक नोट पर समाप्त हुई'.

Advertisement

पीएमएल-एन, पीपीपी, एमक्यूएम-पी सहयोग पर हुए सहमत

बैठक में पीएमएल-एन की मरियम औरंगजेब, आजम नजीर तरार, शजा फातिमा ख्वाजा, अयाज सादिक, अहसान इकबाल, राणा तनवीर, ख्वाजा साद रफीक और मलिक अहमद खान भी मौजूद थे. बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि पीएमएल-एन और पीपीपी राजनीतिक सहयोग पर 'सैद्धांतिक रूप से' सहमत हुए हैं. दोनों पार्टियों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, 'बैठक में देश की समग्र स्थिति और भविष्य में राजनीतिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों दल देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए सहयोग करने पर सहमत हुए हैं'.

पाकिस्तान के आम चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो जेल में हैं और चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित हैं, सुर्खियों में आने में कामयाब रहे. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-इंसाफ (PTI) का समर्थन करने वाले स्वतंत्र उम्मीदवारों ने आम चुनावों में 101 सीटें जीतीं. लेकिन पार्टी फिर भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई. गुरुवार शाम को मतदान बंद होने के लगभग 60 घंटे बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए. पीटीआई कार्यकर्ता वोटो की गिनती में धांधली का आरोप लगाया है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी चुनाव जीतने वाले पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को तोड़ने में जुट गई है.

Advertisement

पाकिस्तान में सरकार गठन के लिए क्या है सीटों का आंकड़ा

नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन), जिन 266 सीटों पर चुनाव हुए थे उनमें से सिर्फ 73 सीटें ही हासिल कर सकी. बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 सीटें जीतीं. एमक्यूएम-पी को 17 सीटें मिली हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. लेकिन सिर्फ 266 सीटों पर चुनाव होता है. बाकी 70 सीटें आरक्षित हैं. इन सीटों का आवंटन प्रत्येक पार्टी की ताकत के आधार पर होता है. एक पार्टी को बहुमत के लिए 266 सीटों पर हुए मतदान में से 134 सीटें जीतने की जरूरत है. वहीं, एक पार्टी को नेशनल असेंबली की कुल 336 सीटों में से 169 सीटों की जरूरत है. पीएमएल-एन, पीपीपी और एमक्यूएम-पी साथ आते हैं तो इनकी संयुक्त सीटों की संख्या 144 हो जाएगी, जो बहुमत के आंकड़े से 10 ज्यादा हैं. ऐसे में ये तीन दल मिलकर गठबंधन सरकार बना सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement