Advertisement

होली, दिवाली, ईस्टर पर छुट्टियों के लिए पाकिस्तानी संसद में प्रस्ताव पारित

पाकिस्तान में अब होली, दिवाली और ईस्टर के मौके पर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा. नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिससे देश के हिंदू और ईसाई समुदायों के लिए होली, दिवाली और ईस्टर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया.

पाकिस्तानी संसद में पारित हुआ प्रस्ताव पाकिस्तानी संसद में पारित हुआ प्रस्ताव
संदीप कुमार सिंह
  • इस्लामाबाद,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

पाकिस्तान में अब होली, दिवाली और ईस्टर के मौके पर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा. नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिससे देश के हिंदू और ईसाई समुदायों के लिए होली, दिवाली और ईस्टर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया.

हिंदू सांसद ने पेश किया प्रस्ताव
पीएमएल-एन के हिंदू सांसद रमेश कुमार वांकवानी ने प्रस्ताव पेश किया और कहा, ‘सरकार को होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए छुट्टियां घोषित करने के लिए कदम उठाना चाहिए.’

Advertisement

अल्पसंख्यकों को मिले छुट्टियां
धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री पीर अमीनुल हसनत शाह ने सदन में कहा कि गृह मंत्रालय सरकारी संस्थानों के प्रमुखों को पहले ही अनुमति दे चुका है कि वे अल्पसंख्यकों को उनके त्यौहारों पर छुट्टियां दें.

छुट्टियों की हो समीक्षा
सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया के किसी देश से अधिक सार्वजनिक अवकाश हैं, ऐसे में अवकाशों की संख्या की समीक्षा करने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement