Advertisement

पेशावर मस्जिद विस्फोट की अफगानिस्तान में रची गई थी साजिश, जांच में खुलासा

पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में 30 जनवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. उस समय मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा की जा रही थी. इस हमले में 101 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मृतकों में बड़ी संख्या सुरक्षाकर्मियों की थी. 

पेशावर मस्जिद पर हमला पेशावर मस्जिद पर हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में हाई सिक्योरिटी मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने इस हमले को फंड किया था. इस हमले की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने यह जानकारी दी.  

पाकिस्तान के जांचकर्ता अधिकारियों ने बताया कि पेशावर मस्जिद हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और इसे काबुल की खुफिया एजेंसी ने फंड किया था.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पेशावर की व्यस्ततम मार्केट 'सरकी गेट' में दो बार बेची गई थी. मोटरसाइकिल बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हमले में शामिल 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने आत्मघाती हमलावर को मदद पहुंचाने वालों का पता बताने वालों के लिए एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम घोषित किया है.

खैबर पख्तूनखवा प्रांत के पुलिस प्रमुख मोआज्जिम जेह अंसारी का कहना है कि डीएनए सैंपल्स से आत्मघाती हमलावर की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि हमलावर मस्जिद में घुसने से पहले अपना हेलमेट बाहर ही छोड़ गया था, जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस जघन्य हमले के मददगारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आत्मघाती हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर मस्जिद में घुसा था. वह मोटरसाइकिल से  मस्जिद पहुंचा था. इस दौरान उसने हेलमेट के साथ मास्क भी लगा रखा था.

Advertisement

बता दें कि तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने 30 जनवरी को पेशावर की मस्जिद में खुद को उड़ा दिया था. उस समय मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा की जा रही थी. इस हमले में 101 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मृतकों में बड़ी संख्या सुरक्षाकर्मियों की थी. पाकिस्तान तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

पाकिस्तान तालिबान को तहरीक-ए-तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. टीटीपी ने धमाके के बाद बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपने नेता उमर खालिद खुरासनी की हत्या का बदला लिया लिया है. खुलेआम ये दावा करके टीटीपी ने एक तरह से पाकिस्तान की सरकार को खुली चुनौती दे दी है.

उमर खालिद खुरासनी की मौत अगस्त 2022 में अफगानिस्तान में तब हुई थी, जब उसकी कार को निशाना बनाकर एक धमाका किया गया था. इसमें खुरासनी समेत 3 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement