
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया आई है. इसमें उन्होंने ट्रेन हाईजैक की निंदा करते हुए इसे आतंकी घटना करार दिया है. शहबाज ने यह भी लिखा कि सेना ने एक्शन लेते हुए दर्जनों आतंकवादियों को नरक भेज दिया है.
एक्स पर अपनी पोस्ट में शहबाज शरीफ ने लिखा, 'मैंने मुख्यमंत्री सरफराज़ बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. पूरा देश इस कायराना हरकत से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है. ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य शांति के लिए पाकिस्तान के संकल्प को नहीं डिगाएंगे.'
'आतंकियों को भेजा जहन्नुम'
पाकिस्तान पीएम की पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे. दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम (नरक) भेज दिया गया है.'
सुरक्षित निकाले 190 यात्री: पाक
बलोच लड़ाकों ने बलूचिस्तान में बुधवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था. इस घटना को करीब 30 घंटे का वक्त बीत चुका है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उन्होंने 190 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है. इस घटना में बलोच लिबरेशन आर्मी के 70-80 लड़ाके शामिल बताए जा रहे हैं.
अबतक मारे जा चुके हैं 100 यात्री: BLA
बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) की तरफ से जारी ताजा बयान के मुताबिक, उन्होंने 100 यात्रियों को अबतक मार दिया है. BLA का कहना है कि उसने ये कदम पाकिस्तान सेना के हमले (यात्रियों को छुड़ाने की कोशिश) के बाद उठाया है. BLA की मांग है कि अगले 24 घंटे में पाकिस्तान सरकार जेल में बंद बलोच लड़ाकों को छोड़ दे. BLA ने ये भी आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के लोगों पर अत्याचार करती है.