Advertisement

आतंक से ऐसे लड़ रहा PAK, हाफिज सईद और उसके संगठन प्रतिबंधित सूची से बाहर

पाकिस्तान का ये कदम इमरान सरकार द्वारा कर्जे के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में जाने से ठीक पहले आया है. पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्टसोहैल अब्दुल नासिर ने कहा है कि पाकिस्तान हाफिज सईद के संगठन को प्रतिबंधित सूची से बाहर निकालकर बड़ी गलती कर रहा है.

मुंबई हमलों का मास्टरमांडड हाफिज सईद (फाइल फोटो) मुंबई हमलों का मास्टरमांडड हाफिज सईद (फाइल फोटो)
हमजा आमिर/पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

पाकिस्तान की नयी सरकार और आतंकी हाफिज सईद के बीच का दोस्ताना एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. आतंकी हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा (JUD) और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF)अब पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन नहीं रहे हैं.

पूर्व राष्ट्रपति ने जारी किया था अध्यादेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन संगठनों पर बैन लगाने वाला पाकिस्तान के राष्ट्रपति के अध्यादेश की समयसीमा अब समाप्त हो गई है. इस अध्यादेश को फरवरी 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने जारी किया था. इस अध्यादेश के तहत आतंकवाद निरोधी अधिनियम, 1997 को संशोधित किया गया था. इस अध्यादेश के बाद संयुक्त राष्ट्र ने जिन संगठनों को प्रतिबंधित घोषित किया है, वे संगठन पाकिस्तान में भी प्रतिबंधित सूची में आ गये थे. 

बेनकाब इमरान खान

Advertisement

जैसे ही अध्यादेश की समयसीमा खत्म हुई आतंकी हाफिज ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी. हाफिज सईद के वकील ने कहा कि ये अध्यादेश की वैधता अब समाप्त हो गई है. पाकिस्तान की मौजूदा सरकार ने भी इस अध्यादेश को फिर से जारी करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लिहाजा अदालत ने हाफिज सईद के पक्ष में फैसला दिया और जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को प्रतिबंधित सूची की लिस्ट से बाहर कर दिया. पाकिस्तान का ये कदम इमरान सरकार द्वारा कर्जे के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में जाने से ठीक पहले आया है.

अमेरिका को मना पाना होगा मुश्किल

पाकिस्तान के सुरक्षा विशेषज्ञ सोहैल अब्दुल नासिर ने कहा है कि पाकिस्तान हाफिज सईद के संगठन को प्रतिबंधित सूची से बाहर निकालकर बड़ी गलती कर रहा है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान पहने ही अपनी करतूत की सजा भुगत चुका है, FATF इसे पहले ही ग्रे लिस्ट में डाल चुका है, पाकिस्तान ने भी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, अब जब कि पाकिस्तान वित्तीय मदद के लिए आईएमएफ के पास जा रहा है, जहां पर अमेरिका का अच्छा खासा दबाव है, तो यहां पाकिस्तान को अपना केस रखना आसान नहीं होगा.

बता दें कि पाकिस्तान की सत्ता संभालते ही इमरान खान ने कहा था कि भारत से रिश्ते सुधारने के लिए वे भारत से एक आगे चलने को तैयार हैं. हालांकि बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों में इजाफा के बाद हाफिद सईद के संगठन को प्रतिबंधित सूची से बाहर करना इमरान खान के मंसूबों की चुगली करते दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement